रावण की बहन शूर्पणखा ने अपने भाई को दिया था ये भयानक श्राप, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

By मेघना वर्मा | Updated: December 14, 2019 08:44 IST2019-12-14T08:44:42+5:302019-12-14T08:44:42+5:30

कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि रामायण की पूरी घटना इसलिए घटी क्योंकि रावण अपनी बहन की बेज्जती का बदला लेना चाहता था।

ramayan story: supnakha death curse to ravan know the reason in hindi | रावण की बहन शूर्पणखा ने अपने भाई को दिया था ये भयानक श्राप, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

रावण की बहन शूर्पणखा ने अपने भाई को दिया था ये भयानक श्राप, जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

Highlightsघमंडी रावण सभी राज्यों पर अपना एकाधिकार चाहता था। एक बार कालकेय के राज्य पर भी रावण ने चढ़ाई कर दी।

हिन्दू ग्रथों में सबसे ज्यादा महत्व रामायण को दिया जाता है। मर्यादा पुरूषोत्तम राम और लंकापति रावण की कहानी को देश भर में लोग पढ़ते आए हैं। पुराणों में इस बात का जिक्र मिलता है कि रावण अपनी बहन शूर्पणखा से बेहद प्यार करता था।

कुछ लोग तो ये भी कहते हैं कि रामायण की पूरी घटना इसलिए घटी क्योंकि रावण अपनी बहन की बेज्जती का बदला लेना चाहता था। मगर क्या आप जानते हैं अपनी बहन से इतना प्यार करने वाले रावण को उसकी ही बहन ने श्राप दिया था। 

राजा कालकेय के सेनापति से करती थी प्रेम

पौराणिक कथाओं की मानें तो शूर्पणखा विद्युतजिव्ह राजा कालकेय का सेनापति था जिससे शूर्पणखा बेहद प्यार करती थी। इस बात की जानकारी रावण को नहीं थी। घमंडी रावण सभी राज्यों पर अपना एकाधिकार चाहता था। इसीलिए हर राज्य पर वह विजय प्राप्त करता था। एक बार कालकेय के राज्य पर भी रावण ने चढ़ाई कर दी। वहीं राजा के वध के बाद उसने विद्युतजिव्ह का भी वध कर दिया। 

जब इस बात का शूर्पणखा को पता चला तो बेहद क्रोधित हुईं। माना जाता है कि रावण जानता था कि उसकी बहन विद्युतजिव्ह से प्यार करती हैं। इसलिए उसने योद्धा की हत्या कर दी। इस घटना के बाद शूर्पणखा इतनी क्रोधित हुई कि उन्होंने अपने भाई के ही सर्वनाश होने का श्राप दे डाला। 

शूर्पणखा ने दुखी मन से रावन को श्राप दिया कि मेरे कारण ही तुम्हारा सर्वनाश होगा और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सीता हरण में शूर्पणखा ने सबसे मुख्य भूमिका निभाई थी।

Web Title: ramayan story: supnakha death curse to ravan know the reason in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे