Raksha Bandhan 2025: इस रक्षाबंधन पर भूलकर भी न करें ये चीजें, वरना होगा अर्थ का अनर्थरक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई बहन को उपहार देकर उसकी रक्षा का वचन देता है। वर्ष 2025 में रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन पूर्णिमा तिथि का आरंभ 9 अगस्त को सुबह 10:45 बजे से होगा और समाप्ति 10 अगस्त को सुबह 8:15 बजे होगी। इस दिन का विशेष महत्व है, इसलिए इस मौके पर कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए। आइए जानें रक्षाबंधन पर किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
1. भाई-बहन का झगड़ा न करेंरक्षाबंधन के दिन भाई-बहन के बीच कोई मनमुटाव या झगड़ा नहीं होना चाहिए। यदि कोई विवाद है, तो इस दिन उसे सुलझाकर रिश्ते को मजबूत बनाना चाहिए।
2. अशुभ समय में राखी न बांधेंराखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का खास ध्यान रखें। इस दिन भद्रकाल या राहुकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है।
3. सूद वाले धागे का प्रयोग न करेंराखी बांधने के लिए हमेशा पवित्र और साफ धागे का उपयोग करें। चमकदार लेकिन कृत्रिम सूत या गंदे धागे का प्रयोग करने से बचें।
4. भाई के बिना तिलक के राखी न बांधेंराखी बांधने से पहले भाई के माथे पर तिलक लगाना और आरती करना शुभ माना जाता है। केवल धागा बांधने से परंपरा अधूरी रहती है।
5. खाली हाथ राखी न बांधेंराखी बांधते समय पूजा की थाली में रोली, चावल, दीया, मिठाई जरूर रखें। बिना पूजा सामग्री के राखी बांधना उचित नहीं माना जाता।
6. भाई के सिर पर अनजाने में न रखें राखी की थालीपूजा थाली को हमेशा सही तरीके से पकड़ें। इसे भाई के सिर के ऊपर से न घुमाएं या रखें, क्योंकि इसे अशुभ संकेत माना जाता है।
7. भाई को पश्चिम दिशा की ओर बैठाकर राखी न बांधेंराखी बांधते समय भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर बैठाना शुभ माना जाता है। पश्चिम दिशा की ओर बैठाकर राखी बांधने से बचें।
8. राखी बांधने के बाद तुरंत न करें भोजनराखी बांधने के बाद पहले भाई-बहन दोनों को पूजा पूरी करनी चाहिए। उसके बाद ही भोजन करना शुभ होता है।
रक्षाबंधन पर इन बातों का ध्यान रखने से न केवल रिश्ते में प्रेम बढ़ता है, बल्कि शुभता और सौभाग्य भी बना रहता है।