Raksha Bandhan 2019: रक्षा बंधन कब है? क्या है राखी का शुभ मुहूर्त और राखी बांधने की क्या है सही विधि, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 1, 2019 09:40 AM2019-08-01T09:40:42+5:302019-08-01T09:40:42+5:30

इस बार रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त काफी लंबा है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शुरू होगा और शाम 6.01 बजे तक बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।

Raksha Bandhan 2019 date shubh muhurat time for Rakhi and hindu panchang | Raksha Bandhan 2019: रक्षा बंधन कब है? क्या है राखी का शुभ मुहूर्त और राखी बांधने की क्या है सही विधि, जानिए

15 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षा बंधन का त्योहार (फाइल फोटो)

Highlightsरक्षा बंधन का त्योहार इस बार 15 अगस्त को पड़ रहा हैइस बार रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त काफी लंबा हैरक्षा बंधन के दिन सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शुभ मुहूर्त शुरू होगा

Raksha Bandhan 2019: हर साल सावन के आखिरी दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाने की मान्यता है। भाई-बहनों के बीच प्यार को दर्शाने वाला यह त्योहार इस साल 15 अगस्त को पड़ रहा है। दरअसल, सावन-2019 इस बार 17 जुलाई को शुरू हुआ था और इस बार यह 30 दिनों का है। ऐसे में यह 15 अगस्त को खत्म हो रहा है। खास बात ये है कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का भी मौका होगा। रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। इस दिन भाई की ओर से बहन को उपहार भी देने की परंपरा है। आईए जानते हैं रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और रक्षा बंधन से जुड़ी पूजा विधि

Raksha Bandhan 2019: राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है?

इस बार रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त काफी लंबा है। इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शुरू होगा और शाम 6.01 बजे तक बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं। खास बात ये भी है कि इस बार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा 14 अगस्त को ही दोपहर 3 बजकर 45 मिनट से शुरू हो जाएगा। 

रक्षा बंधन 2019: क्या कहता है कैलेंडर और पंचांग

रक्षा बंधन 2019: राखी बांधने का समय- 05:49 से 17:58 

अपराह्न मुहूर्त- 13:43 से 16:20

पूर्णिमा तिथि की शुरुआत – 15:45 (14 अगस्त से)

पूर्णिमा तिथि समाप्त- 17:58 (15 अगस्त)

Raksha Bandhan 2019: राखी बांधने के समय पूजा विधि

राखी के दिन बहनों को सबसे पहले राखी की थाली सजानी चाहिए। इस थाली में रोली, अक्षत, कुमकुम, दीपक और राखी आदि रखें। इसके बाद सबसे पहले भाई की आरती उतारें और उसके माथे पर तिलक लगाएं। इसके बाद उसके दाहिने हाथ में राखी बांधें। राखी बांधने के बाद फिर भाई की आरती उतारें और कोई मिठाई अपने भाई को खिलाएं। भाई अगर आपसे बड़ा है तो उसके चरण स्‍पर्श कर आशीर्वाद जरूर लें।

वहीं, अगर बहन बड़ी हो तो भाई को चरण स्‍पर्श करना चाहिए। राखी बांधने के बाद भाइयों को अपनी इच्‍छा और सामर्थ्‍य के अनुसार बहन को कोई भेंट या उपहार आदि देना चाहिए।

Web Title: Raksha Bandhan 2019 date shubh muhurat time for Rakhi and hindu panchang

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे