राजस्थान: हनुमान जी के प्रकट होने की उड़ी अफवाह, 'झगड़ रहे बंदरों को बजरंगबली ने डांटा'
By मेघना वर्मा | Updated: January 30, 2018 12:46 IST2018-01-30T10:29:51+5:302018-01-30T12:46:11+5:30
राजस्थान के दौसा जिले में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में घटी एक घटना को लेकर वहां के लोग कई तरह के दावे कर रहे हैं।

राजस्थान: हनुमान जी के प्रकट होने की उड़ी अफवाह, 'झगड़ रहे बंदरों को बजरंगबली ने डांटा'
राजस्थान के दौसा जिले में स्थित सोमनाथ महादेव के मंदिर में घटी एक घटना को लेकर वहां के कई तरह के दावे कर रहे हैं। घटना कुछ यूं थी कि मंदिर में मौजूद दो बंदर बहुत देर से आपस में लड़ रहे थे, लेकिन अचानक ही ना जाने क्या हुआ कि वे दोनों बंदर बजरंगबली की मूर्ति के सामने नतमस्तक हो गए। इसके बाद दोनों झगड़ा खत्म कर वहां से चलते बने। यह दृश्य देख आसपास खड़े लोग दंग रह गए। लोगों का मानना है कि शायद हनुमान जी ने दोनों बंदरों को अपने दर्शन दिए, उनके सामने प्रकट हुए और दोनों को झगड़ा करने पर डांट-फटकार लगाई। इसी वहज से दाोनों बंदरों ने अपनी दुश्मनी छोड़ प्रभु से माफी मांगी।
मंदिर में मौजूद जितने भी लोगों ने यह नजारा देखा, उन्हें पहले तो घटना पर विश्वास नहीं हो रहा था। लेकिन बाद में लोगों ने इस घटना को बजरंबली के प्रकट होने से जोड़ कर देखने लगे। देखते ही देखते पूरे इलाके में बजरंगबली के प्रकट होने की खबर तैर गई।
मामले पर स्थानीय लोगों के प्रतिक्रिया पर ही खबरें सोशल मीडिया में तैर रही हैं। हालांकि मंदिर के पुजारी या किसी आधिकारिक शख्स किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है।
लेकिन इस पूरी घटना को देखकर वहां के लोगों का कहना है कि भगवान सिर्फ इंसानों पर ही नहीं बल्कि जानवरों पर भी अपनी दृष्टि बनाए रखते हैं। गलती इंसान करे या कोई अन्य जीव, भगवान सही राह दिखाते हैं। जब उनके जीव किसी भी मुश्किल में होते हैं तो वो खुद दर्शन देकर उन्हें सही मार्ग पर लाते हैं।