पूजा की इन 7 सामग्रियों को ना रखें जमीन पर, होता है अशुभ
By मेघना वर्मा | Updated: May 30, 2020 14:47 IST2020-05-30T14:47:07+5:302020-05-30T14:47:07+5:30
अक्सर ऐसा होता है कि लोग पूजा करते समय कुछ चीजों को जमीन पर रख देते हैं। पूजन सामग्री को जमीन पर रखना शुभ नहीं माना जाता है।

पूजा की इन 7 सामग्रियों को ना रखें जमीन पर, होता है अशुभ
रोजाना की गई पूजा के भी अपने एक अलग नियम होते हैं। कुछ लोग जमीन पर बैठकर पूजा करते हैं तो कुछ लोग खड़े होकर। वहीं रोजाना की पूजा में कई लोग अलग-अलग तरीकों से भी भगवान की उपासना करते हैं। कई बार इस रोज की पूजा में कई ऐसी गलती भी हो जाती हैं जिसे शास्त्रों में अशुभ बताया गया है।
अक्सर ऐसा होता है कि लोग पूजा करते समय कुछ चीजों को जमीन पर रख देते हैं। पूजन सामग्री को जमीन पर रखना शुभ नहीं माना जाता है। शास्त्रों की मानें तो पूजा से जुड़ी 10 सामग्रियों को जमीन पर नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि इससे वह सामग्री पवित्र नहीं रहती है।
आइए आपको बताते हैं कौन सी हैं वो सामग्री-
1. पूजा में अगर किसी धातु का प्रयोग कर रहे हैं या उसे भगवान पर चढ़ा रहे हैं तो उसे किसी कोरे कपड़े में रखें। साथ ही जमीन से किसी ऊपर की जगह पर रखें। उसे जमीन से ना छुड़ाएं।
2. देवी-देवताओं की मूर्ती को स्थापित करने जा रहे हैं तो उन मूर्तियों को कभी जमीन पर ना रखें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
3. भगवान के सामने दीपक रखें तो उसे सीधे जमीन पर ना रखें। ऐसा करने से दीपक का अपमान होता है। दीपक को हमेशा किसी लकड़ी की वेदी पर रखें या चावल की वेदी पर।
4. अगर आप रोज देवी-देवताओं का वस्त्र बदलते हैं तो उन्हें कभी उठाकर जमीन पर ना रखें। सिर्फ यही नहीं उनके पुराने कपड़ों को भी कभी जमीन पर नहीं रखना चाहिए।
5. पूजा में शंख का इस्तेमाल भी बहुत से लोग करते हैं। शंख को भी कभी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इसे रखने के लिए आप पटरे का प्रयोग कर सकते हैं। मान्यता है कि शंख को नीचे रखने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं।
6. पूजा में चढ़ चुके फूलों को भी बहुत से लोग जमीन में उतारकर रख देते हैं। ऐसा करने से भी अशुभ फल की प्राप्ति होती है। इसलिए फूल की टोकरी को हमेशा किसी ऊंचे स्थान पर या लकड़ी के पटरे पर रखें।
7. अगर आप नवरात्रि के समय या किसी अन्य समय कलश की स्थापना करते हैं तो आपको कलश भी जमीन के ऊपर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना भी अशुभ माना जाता है।