Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद की रात्रिकाल पदयात्रा 10 से 14 मार्च तक बंद, भक्तों से की अपील; कही ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2025 11:37 IST2025-03-09T11:23:24+5:302025-03-09T11:37:18+5:30

Premanand Maharaj:प्रेमानंद महाराज, जिन्हें गोविंद शरण जी महाराज के नाम से भी जाना जाता है, उनकी यात्रा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है

Premanand Maharaj padyatra will not be held from 10 to 14 march due to holi | Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद की रात्रिकाल पदयात्रा 10 से 14 मार्च तक बंद, भक्तों से की अपील; कही ये बात

Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद की रात्रिकाल पदयात्रा 10 से 14 मार्च तक बंद, भक्तों से की अपील; कही ये बात

Premanand Maharaj: लोगों के बीच जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज के देश-विदेश में अनुयायी है। वह वृंदावन में रहते हैं और हर रात पदयात्रा निकालते हैं जिसमें उनके भक्त शामिल होते है। मगर अब से कुछ दिनों के लिए उनके भक्त उनके दर्शन नहीं पाएंगे। दरअसल, उन्होंने पदयात्रा पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है। प्रेमानंद महाराज की तरफ से इसे लेकर सूचना जारी की गई है जिसमें भक्तों से खास अपील की गई है। 

गौरतलब है कि यह फैसला होली के त्योहार को देखते हुए लिया गया है। 14 मार्च को पूरे देश में रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा और मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि में होली और धूमधाम से मनाई जाती है। 

मथुरा, वृंदावन में होली के दिन से एक हफ्ते पहले से होली महोत्सव शुरू हो गया है जिसमें लाखों लोगों की भीड़ आ रही है। यही वजह है कि प्रेमानंद महाराज ने 10 तारीख से लेकर 14 तक अपनी यात्रा को रोक दिया है। 

श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन की ओर से सूचना में लिखा गया, “आप सभी प्रियजनों को सूचित किया जाता है कि होली के पावन पर्व के चलते और पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 10 मार्च से 14 मार्च 2025, रात 02:00 बजे से पूज्य महाराज जी की पदयात्रा नहीं निकलेगी। आप सभी प्रियजनों से प्रार्थना है कि अगर आप दर्शन के लिए आ रहे हैं तो इन दिनों में दर्शन के लिए ना आएं।"

Web Title: Premanand Maharaj padyatra will not be held from 10 to 14 march due to holi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे