Pradosh Vrat in April: इस महीने पड़ रहा है विशेष सोम प्रदोष, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
By मेघना वर्मा | Updated: April 16, 2020 11:01 IST2020-04-16T11:01:27+5:302020-04-16T11:01:27+5:30
प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा शाम के समय सूर्यास्त से 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है।

Pradosh Vrat in April: इस महीने पड़ रहा है विशेष सोम प्रदोष, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त
प्रदोष व्रत का हिन्दू धर्म में काफी महत्व बताया गया है। प्रदोष व्रत की महीमा का गुणगान शास्त्रों में भी मिलता आया है। परण कल्याणकारी इस प्रदोष व्रत में भगवान शिव की उपासना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भोले बाबात की सच्चे मन से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
हर महीने भक्त प्रदोष का व्रत करते हैं। जिसमें भगवान शिव की उपासना करते हैं। हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। प्रदोष व्रत में भगवान शिव की पूजा शाम के समय सूर्यास्त से 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक की जाती है।
अप्रैल में प्रदोष व्रत
इस अप्रैल महीने में प्रदोष का ये व्रत 20 तारिख को पड़ रहा है। इस महीने का ये प्रदोष व्रत सोम प्रदोष होगा। जिसे बेहद शुभ माना जाता है। क्योंकि शिव की उपासना के लिए सोमवार का दिन मान्य होता है और इस बार सोम प्रदोष पड़ रहा है इसलिए ये बेहद खास है।
प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त
प्रदोष व्रत - 20 अप्रैल
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ - 12:42 AM
त्रयोदशी तिथि समाप्त - 03:11 AM (21 अप्रैल)
सोम प्रदोष व्रत के लाभ क्या क्या है?
1. सोम प्रदोष व्रत करने से भगवान शिव की पूर्ण कृपा प्राप्त की जा सकती है इससे जीवन में किसी प्रकार का अभाव नहीं रह जाता है
2. धन की कमी को खत्म करने के लिए प्रदोष व्रत अवश्य करना चाहिए
3. प्रदोष व्रत के प्रभाव से हर तरह के रोग दूर हो जाते हैं बीमारियों पर होने वाले खर्च में कमी आती है
4. अविवाहित युवक-युवतियों को प्रदोष व्रत अवश्य करना चाहिए इससे उन्हें योग्य वर-वधू की प्राप्ति होती है

