Nag Panchmi 2024 Date and Shubh Yogs: नाग पंचमी पर बन रहे हैं कई अद्भुत संयोग, जानें तिथि, योग और पूजा की विधि

By रुस्तम राणा | Updated: August 6, 2024 14:34 IST2024-08-06T14:34:21+5:302024-08-06T14:34:29+5:30

इस साल यह पर्व 9 अगस्त, शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शिव के साथ नाग देवता की पूजा की जाती है। मान्यता है कि नाग पंचमी को नाग देवता की पूजा से जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा प्राप्त होता है।

Nag Panchmi 2024 Date and Shubh Yogs: Many wonderful coincidences are being made on Nag Panchami, know the date, yoga and method of worship | Nag Panchmi 2024 Date and Shubh Yogs: नाग पंचमी पर बन रहे हैं कई अद्भुत संयोग, जानें तिथि, योग और पूजा की विधि

Nag Panchmi 2024 Date and Shubh Yogs: नाग पंचमी पर बन रहे हैं कई अद्भुत संयोग, जानें तिथि, योग और पूजा की विधि

Nag Panchmi 2024 Date and Shubh Yogs: नाग पंचमी हिन्दू धर्म का एक पावन पर्व है, जो हिन्दू पंचांग के अनुसार, श्रावण माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को हर साल मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 9 अगस्त, शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शिव के साथ नाग देवता की पूजा की जाती है। मान्यता है कि नाग पंचमी को नाग देवता की पूजा से जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा प्राप्त होता है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष नाग पंचमी पर कई अद्भुत योग बनने वाले हैं।

नाग पंचमी 2024 तिथि एवं पूजा मुहूर्त

नाग पंचमी 2024 - 09 अगस्त 2024
श्रावण माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि प्रारंभ - 9 अगस्त को सुबह 8 बजकर 15 मिनट से 
श्रावण माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि समाप्त - 10 अगस्त को सुबह 6 बजकर 9 मिनट तक
नाग पंचमी को सुबह 6 बजकर 1 मिनट से लेकर 8 बजकर 37 मिनट तक सबसे उत्तम मुहूर्त है 

नाग पंचमी पर योग 2024

इस बार नाग पंचमी खास रहने वाली है। इस दिन कुछ विशेष योग बन रहे हैं, जिससे जातकों को इसका अधिक लाभ प्राप्त होगा। श्रावण माह शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन शिववास योग, सिद्ध योग, साध्य योग, बव और बालव, करण योग बन रहे हैं। इस बार नाग पंचमी हस्त नक्षत्र के शुभ संयोग में मनाई जाएगी। 

नाग पंचमी पूजा मुहूर्त 2024    

सुबह स्नान आदि से निवृत होकर शिवालय में पूजा अर्चना करें और फिर व्रत का संकल्प लें।
घर के मेन गेट, घर के मंदिर और रसोई के बाहर के दरवाजे के दोनों तरफ खड़िया से पुताई करें।
पूजा स्थल पर नाग देवता की फोटो रखें। इसके बाद पूजा अर्चना करें और दूध अर्पित करें।
नाग देवता की पूजा में सेवई और चावल बनाएंगे। 
फिर ना देवताओं की दूध और जल से स्नान करवाएं और धूप, दीप नैवेद्य अर्पित करें।
इसके बाद सच्चे मन से नाग देवताओं का ध्यान करें और फिर आरती करें।

Web Title: Nag Panchmi 2024 Date and Shubh Yogs: Many wonderful coincidences are being made on Nag Panchami, know the date, yoga and method of worship

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे