जन्माष्टमी 2018: 2 या 3 सितंबर को जन्माष्टमी, जानें किस दिन रखें व्रत और कब करें पारण

By गुलनीत कौर | Published: August 31, 2018 12:29 PM2018-08-31T12:29:21+5:302018-08-31T12:29:21+5:30

Krishna Janmashtami 2018 Date & Time: इस साल 3 सितंबर को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव यानी कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। लेकिन कुछ कह रहे हैं कि जन्माष्टमी 2 सितंबर की है।

Krishna Janmashtami 2018: Date, time, shubh muhurat, vrat and puja vidhi | जन्माष्टमी 2018: 2 या 3 सितंबर को जन्माष्टमी, जानें किस दिन रखें व्रत और कब करें पारण

जन्माष्टमी 2018: 2 या 3 सितंबर को जन्माष्टमी, जानें किस दिन रखें व्रत और कब करें पारण

हिन्दू धर्म की मान्यतानुसार धरती पर जब-जब बुराई बढ़ी है, तब तब भगवान विष्णु ने अवतार लेकर उस बुरे को खत्म किया है। भगवान विष्णु के सभी अवतारों में से उनके दो अवतार सबसे अधिक प्रसिद्ध हैं- 7वें अवतार श्रीराम और 8वें भगवान कृष्ण। इस साल 3 सितंबर को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव यानी कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। लेकिन लोगों के बीच सही तारीख को लेकर असमंजस है। कुछ कह रहे हैं कि जन्माष्टमी 2 सितंबर की है, तो कहीं इस उत्सव को 3 तारीख को मनाया जा रहा है।

ज्योतिषियों के अनुसार भादो महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (जन्माष्टमी) 2 सितंबर को रात 8 बजकर 47 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी। यह तिथि अगली शाम 3 सितंबर, दिन सोमवार शाम 7 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। लेकिन उदया तिथि 3 की होने के कारण 3 सितंबर की रात को ही सभी मंदिरों में कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: तरक्की चाहिए हो या घर में सुख-शांति, जन्माष्टमी के दिन करें ये 5 आसान टोटके

जन्माष्टमी व्रत

3 तारीख को सूर्य उअदय से ही जन्माष्टमी मानी जाएगी और इसी दिन से व्रत का संकल्प लिया जाएगा। 3 की शाम 8 बजे से रोहिणी नक्षत्र लग जाने से जन्माष्टमी तिथि समाप्त हो जाएगी। इसके बाद व्रत का पारण किया जा सकता है। 

English summary :
Krishna Janmashtami 2018: On this year, the birth anniversary of Lord Krishna i.e. Krishna Janmashtami will be celebrated on September 3. But some people will celebrate Janmashtami on September 2.


Web Title: Krishna Janmashtami 2018: Date, time, shubh muhurat, vrat and puja vidhi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे