ये हैं 2019 के शुभ मुहूर्त, जानें वाहन खरीदने से लेकर गृह प्रवेश और घूमने तक का शुभ समय

By मेघना वर्मा | Published: January 3, 2019 10:51 AM2019-01-03T10:51:54+5:302019-01-03T10:51:54+5:30

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस साल यानी 2019 में अगर अगस्त और सितंबर को छोड़ दिया जाए तो बाकी कोई भी साल भवन निर्माण और प्रवेश से जुड़े किसी भी शुभ काम को करने के लिए शुभ नहीं है।

know about 2019 best muhurat of marriage, griha Pravesh and others | ये हैं 2019 के शुभ मुहूर्त, जानें वाहन खरीदने से लेकर गृह प्रवेश और घूमने तक का शुभ समय

ये हैं 2019 के शुभ मुहूर्त, जानें वाहन खरीदने से लेकर गृह प्रवेश और घूमने तक का शुभ समय

नया साल अपने साथ कई नई उम्मीदें और सकारात्मकता लेकर आया है। साल की शुरुआत में ही लोगों ने कई शुभ काम करने की सोची होगी। मगर ज्योतिषशास्त्र के अनुसार किसी भी शुभ काम जैसे मकान खरीदना, नींव रखना, गृह प्रवेश करना ये किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त होने की जरूरत होती है। वहीं इस साल शुरुआती दिनों में ऐसा कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है जिसमें आप अपने काम की शुरुआत कर सकें। जानिए 2019 के शुभ मुहूर्त और भवन निर्माण या प्रवेश के लिए सही समय। 

सिर्फ अगस्त और सितंबर है शुभ

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस साल यानी 2019 में अगर अगस्त और सितंबर को छोड़ दिया जाए तो बाकी कोई भी साल भवन निर्माण और प्रवेश से जुड़े किसी भी शुभ काम को करने के लिए शुभ नहीं है। अत ध्यान रखें कि आपके मकान या घर से जुड़ा कोई भी काम साल के बस इसी दो महीनों में बनाएं। 

शादी के लिए शुभ नहीं अगस्त और सितंबर

वहीं शादी की बात करें तो माना जाता है कि दो लोगों के पवित्र बंधन में बंधने वाली इस रस्म का भी शुभ मुहूर्त और तारिख पर होना जरूर है। 2019 की बात करें तो इस साल जनवरी से जुलाई तक और फिर सिर्फ नवंबर और दिसंबर में शादी के शुभ मुहूर्त हैं। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। शुभ तिथी डॉट कॉम के अनुसार इस साल शादी के लिए सिर्फ नौ महीने ही शुभ हैं। 

वाहन खरीदने के लिए पूरा साल शुभ

इसी साइट के अनुसार 2019 पूरा साल वाहन खरीदने के लिए शुभ है आप कभी भी अपनी पसंदीदा गाड़ी खरीद सकते हैं। वहीं जिन लोगों को घूमना बहुत पसंद है वह सिर्फ मार्च तक वह कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं। इसके बाद घर से बाहर निकलने और कहीं घूमने का प्लान ना ही करें तो बेहतर रहेगा। क्योंकि इन सभी महीनों में द्विपुष्कर योग लग रहा है । जिससे यह तिथी शुभ नहीं रह जाती। 

Web Title: know about 2019 best muhurat of marriage, griha Pravesh and others

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे