काशी गूंजी 'हर हर महादेव' के उद्घोष से, मुस्लिमों ने कांवरियों पर की पुष्प वर्षा, यादवों ने गंगाजल से किया बाबा विश्वनाथ का अभिषेक

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 10, 2023 12:50 PM2023-07-10T12:50:07+5:302023-07-10T12:56:20+5:30

काशी में पहले सोमवार के दिन यादव समाज ने दशकों पुरानी पंरपरा का निर्वहन करते हुए श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की।

Kashi echoed in Sawan with the announcement of 'Har Har Mahadev', Muslims showered flowers on Kanwariyas, Yadavs anointed Baba Vishwanath with Gangajal | काशी गूंजी 'हर हर महादेव' के उद्घोष से, मुस्लिमों ने कांवरियों पर की पुष्प वर्षा, यादवों ने गंगाजल से किया बाबा विश्वनाथ का अभिषेक

काशी गूंजी 'हर हर महादेव' के उद्घोष से, मुस्लिमों ने कांवरियों पर की पुष्प वर्षा, यादवों ने गंगाजल से किया बाबा विश्वनाथ का अभिषेक

Highlightsकाशी में पहले सोमवार के दिन यादव समाज ने गंगा जल से किया बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेकयादव समाज 'नमः पार्वती पतये हर हर महादेव' का उद्घोष करते हुए बाबा को जलार्चन कियाश्रद्धालुओं पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा करके पेश की गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

वाराणसी: काशी सावन के पहले सोमवार हर हर महादेव के जयघोष से गूंज रही है। हर तरफ भक्तों का अपार जनसमूह हाथ में गंगाजल और पुष्प लिये बाबा विश्वनाथ के मंदिर जाने के लिए कतारबद्ध है। काशी में पहले सोमवार के दिन यादव समाज ने दशकों पुरानी पंरपरा का निर्वहन करते हुए श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया।

यादव बंधुओं ने गंगा स्नान के उपरांत ललिता घाट से दशकों पुरानी परंपरा के अनुसार चांदी व पीतल के कलश में गंगाजल भरकर कलश यात्रा निकाली और बाबा धाम की ओर से प्रवेश किया।

यादव समाज 'नमः पार्वती पतये हर हर महादेव' का उद्घोष करते हुए जलाभिषेक के लिए बाबा के गर्भगृह में पहुंचे और प्रशासन द्वारा उनकी पूजन के लिए व्यापत इंतजा किये गये थे। यादव बंधुओं ने जलाभिषेक करके लोकमंगल की कामना की।

इस मौके पर यादव बंधू अपने परंपरागत मार्गो बाबा तिलभाण्डेश्वर, शीतला माता, आल्हादेश्वर महादेव के बाद धुंडीराज गणेश होते हुए बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और जलाभिषेक किया।

उसके बाद उन्होंने मृत्युंजय महादेव, त्रिलोचन महादेव, ओमकालेश्वर महादेव, लाटभैरव पर भी जलाभिषेक किया। यादव बंधुओं के द्वारा किये जाने वाला यह ऐतिहासिक जलाभिषेक ऐसा लग रहा था कि काशी की धरती पर स्वयं महादेव अवतरित हो गये हों।

वहीं इसके साथ काशी में सावन के पहले सोमवार के दिन परंपरागत गंगा-जमुनी तहजीब भी देखने को मिली। मदनपुरा और दालमंडी के मुस्लिम बंधुओं ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का नारा लगाया और श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने जा रहे कांवरियों पर पुष्प वर्षा की। काशी में मुस्लिम समाज दशकों से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।

इस मौके पर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे मुसलमानों ने कहा कि 'अतिथि देवो भवः' काशी की अनूठी परंपरा है। इसलिए हम सभी मिलकर बाबा का दर्शन करने आये श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे हैं। इसके माध्यम से यह संदेश देना चाहते हैं कि काशी में हिंदू, मुस्लिम, सिख या फिर ईसाई हों, सभी एक साथ सावन  में बाबा की पूजा और ईद मिलकर मनाते है।

मुस्लिम समाज ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां भले ही धर्म के नाम पर हमें बांटने की कोशिश करती हों, लेकिन हमारा यही संदेश है कि हम सब एक हैं। महादेव की नगरी में सभी कांवरियों का भव्य स्वागत है।

Web Title: Kashi echoed in Sawan with the announcement of 'Har Har Mahadev', Muslims showered flowers on Kanwariyas, Yadavs anointed Baba Vishwanath with Gangajal

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे