करवा चौथ 2018: अगर बिना वजह हो रही है लड़ाई तो इन 3 आसान उपायों से फिर आ सकते हैं करीब

By मेघना वर्मा | Published: October 24, 2018 12:52 PM2018-10-24T12:52:13+5:302018-10-24T12:52:13+5:30

करवा चौथ का दिन ज्योतिष उपायों के लिए भी शुभ है। पति और पत्नी इस दिन अगर कुछ आसान से उपाय कर लें तो उनकी वैवाहिक गाड़ी फिर पटरी पर आ जाती है।

Karva Chauth 2018: know the date significance and upay for healthy relationship between partners | करवा चौथ 2018: अगर बिना वजह हो रही है लड़ाई तो इन 3 आसान उपायों से फिर आ सकते हैं करीब

करवा चौथ 2018: अगर बिना वजह हो रही है लड़ाई तो इन 3 आसान उपायों से फिर आ सकते हैं करीब

करवा चौथ का दिन विवाहित महिलाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। ये वही दिन है जब महिलाएं दिन भर निराजल व्रत और पूजा करके अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती हैं। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को होने वाले इस पर्व में पति मां करवा की पूजा करती हैं और रात में चांदोदय के बाद चांद की उपासना करती हैं। चांद को अर्घ्य देने के बाद ही वह अन्न या जल का सेवन करती हैं। 

करवा चौथ का दिन ज्योतिष उपायों के लिए भी जाना जाता है। मान्यता है कि जिन पति और पत्नी के संबध सही नहीं रहते वह करवाचौथ के दिन अगर कुछ आसान से उपाय कर लें तो उनकी वैवाहिक गाड़ी फिर पटरी पर आ जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करके आप अपने और अपने पति के संबधों में सुधार कर सकती हैं। 

1. अगर आपके और पति के बीच बेमतलब बात पर होते हैं झगड़े तो करें ये उपाय

* करवाचौथ के दिन रात को पीला वस्त्र पहनें। 
* भगवान गणेश को नमन कर उन्हें घी का दिया जलाएं। 
* भगवान गणेश को भी पीला वस्त्र और हल्दी की गांठ चढ़ाएं। 
* अब गणेश मंत्र का जाप करें।
* रात को सोते समय इस हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में बांधकर अपने पास रख लें। 

2. अगर आ गई हो अलग होने की नौबत  तो करें ये उपाय

* रात को पीले कपड़े पहने। 
* भगवान शिव और पार्वती की उपासना करें। 
* शिव को पीला और पार्वती को लाल वस्त्र चढ़ाएं। 
* इसके बाद “ॐ उमामहेश्वराभ्याम नमः” का जाप करें।
* जब पूजा समाप्त हो जाए तो चढ़ाएं हुए दोनों कपड़ों को गांठ बाधें और अपने पास सुरक्षिक रखें। 


3. अगर ऐसे ही बनाए रखना हो प्यार तो करें ये उपाय

* एक सादे कागज पर अपना और अपने जीवनसाथी का नाम लिखें। 
* अब लाल कपड़े में दो गोमती चक्र, 50 ग्राम पीली सरसों और ये कागज रख कर गांठ बांध लें। 
* करवाचौथ के दिन इस पोटली को अपने कपड़ो की आलमारी में रख लें। 
* अगले साल इस पोटली को बहते जल में प्रवाहित कर दें। 

Web Title: Karva Chauth 2018: know the date significance and upay for healthy relationship between partners

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे