हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है। इसी मास की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (विनायक चतुर्थी) यानी भगवान गणेश के अवतरण दिवस को मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में ये दोनों दिन ही बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं। पंचांग के मुताबिक इस साल हरतालिका तीज 12 सितंबर, दिन बुधवार की है।
हरतालिका तीज पर सुहागन महिलाएं पूरे दिन भगवान शिव के नाम का व्रत करती हैं। इस व्रत पर निर्जला उपवास करने की मान्यता होती है, लेकिन यदि महिला को कोई शारीरिक परेशानी हो तो फलाहार का सेवन करने हुए भी पूरी निष्ठा के साथ व्रत किया जा सकता है। सुहागन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का त्योहार बहुत बड़ा होता है। महिलाएं सिदिन के लिए मेहंदी लगवाती हैं, सिन्दोर, चूड़ी, काजल हर तरह का श्रृंगार करती हैं।
हिन्दू पंचांग द्वारा निकाले गए शुभ मुहूर्त के अनुसार हरतालिका तीज की पूजा का शुभ समय सूर्योदय से लेकर शाम 6 बजकर 46 मिनट तक चलेगा। इस बीच कभी भी पूजा की जा सकती है। पूजा में साधारणतः शिव-पार्वती की ही पूजा की जाती है। पूजा के अंत में भगवान शिव और देवी पार्वती से पति की आयु लंबी बनाए रखने, उसे निरोगी जीवन देने और दांपत्य जीवन में सुख ही सुख भरने की कामना की जाती है।
यदि इस साल आप भी हरतालिका तीज का व्रत कर रही हैं तो आगे बताए जा रहे कोट्स और मैसेज को भेजकर सबको तीज की बधाई दें:
व्रत तीज का है, त्योहार मधुर प्यार कादिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास काबिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदियाहर जन्म में मिलन हो हमारा पियातीज की हार्दिक शुभकामनाएं
तीज है उमंगो का त्योहारफूल खिले है बागों में बारिश की है फुहारदिल से आप सब को हो मुबारकप्यारा ये तीज का त्यौहारतीज की हार्दिक शुभकामनाएं
बारिश की बूंदें इस सावन मेंफैलाय चारों ओर हरियालीये हरतालिका का त्यौहार ले जाएहर के आपकी सब परेशानीतीज की हार्दिक शुभकामनाएं
आया तीज का त्यौहार,सखियों हो जाओ तैयार,मेहंदी हाथो में रचा के,कर लो सोलह श्रृंगारतीज की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन की खुशबू, बादलों की फुहारआप सभी को मुबारक हो तीज का त्यौहार
मां पार्वती आप पर कृपा हमेशा बनाए रखेआपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं