Ramadan 2020: रमजान के पाक महीने में इन SMS, Shayari, Messages, Images और संदेशों से दें बधाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 22, 2020 07:05 IST2020-04-22T07:05:25+5:302020-04-22T07:05:25+5:30

रहमत और बरकत का महीना रमज़ान में पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखकर अल्‍लाह की इबादत करते हैं।

happy ramadan mubarak 2020 sms shayari messages images greeting and shayari in hindi | Ramadan 2020: रमजान के पाक महीने में इन SMS, Shayari, Messages, Images और संदेशों से दें बधाई

Ramadan 2020: रमजान के पाक महीने में इन SMS, Shayari, Messages, Images और संदेशों से दें बधाई

Highlightsरमजान माह में की गई इबादतों का सबाब अन्य माह से दोगुना मिलता है। इस पवित्र महीने में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं।

Ramadan 2020: रमजान का पाक महीना 23/24 अप्रैल से शुरू होने वाला है। रहमत और बरकत का महीना रमज़ान में पूरे महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखकर अल्‍लाह की इबादत करते हैं। ये महीना मुस्लिमों के लिए बेहद खास बताया जाता है। मान्यता है कि इस पवित्र महीने में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं। इस माह में की गई इबादतों का सबाब अन्य माह से दोगुना मिलता है।

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान नौंवा महीना होता है। इस्लाम में इसे काफी पवित्र माना जाता है। रमजान में इस्लाम के पांच फर्ज 
1. कलमा पढ़ना
2. नमाज़ पढ़ना 
3. जक़ात देना
4. हज करना 
5. रोजे रखना में से एक है। 

आप इस रमजान पर अपने सगे संबधियों को बधाई संदेश, शायरी और मैसेज से बधाई दे सकते हैं। 

1. ऐ माह-ए-रमज़ान आहिस्ता चल, अभी काफी कर्ज़ चुकाना है
अल्लाह को करना है राज़ी और गुनाहों को मिटाना है
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है
रमज़ान मुबारक


2. अर्ज़ किया है 
इख्तियार-ए-तरन्नुम सी तबस्सुम की रौशनी को जला देना 
वाह वाह वाह! 
मैं सोने लगा हूं, याद से इफ्तारी के वक़्त जगा देना
रमज़ान मुबारक

3. चांद सूरज और ये तारे
कहने आए हैं तुमको सारे 
रमज़ान में रोजे की मांगो दुआ
और समझो हर सपना है पूरा हुआ 
रमज़ान मुबारक

4. हम आपके दिल में हैं, इसलिए हर दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको 
इसलिए सबसे पहले रमज़ान मुबारक कहते हैं
रमज़ान मुबारक

5. आपको हजारों खुशियां नसीब हो 
और आपकी तमाम इबादत मकबूल और मंजूर हो
अल्लाह हम सब पे अपना फजल कायम करे
रमज़ान मुबारक

6. खुशियां नसीब हो, जन्नत करीब हो
तू चाहे जिसे, वो तेरे करीब हो
इस तरह हो हर करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की तुझे जियारत नसीब हो
रमज़ान मुबारक

7. ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है
रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमज़ान है
रमज़ान मुबारक

8. R- रोजे रखो 
   A- अल्लाह से डरो 
   M- मस्जिद जाओ
   Z- ज़कात दो
   A- आमाल अच्छे करो
   N- नमाज़ अदा करो

9. रमज़ान का मुबारक महीना 
अल्लाह की इबादत का महीना 
मोहब्बत उस मबूद की
अहमियत उस खुदाई इल्म की
यही है राह-ए-ख़ुदाई का महीना

10. रमज़ान लेकर आया है
दुआओं की झोली में, सच के अल्फाज़
दिल से अल्लाह को याद करो
और पढ़ते रहो नमाज़
रमज़ान मुबारक

English summary :
The Holy month of Ramadan is going to start from 23 or 24 April. The month of Rehmat and Barkat, the whole month of Muslim community in Ramadan keep fasting and worship Allah. This month is said to be very special for Muslims.


Web Title: happy ramadan mubarak 2020 sms shayari messages images greeting and shayari in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Ramadanरमजान