Raksha Bandhan 2019: रक्षा बंधन पर अगर आप भी हैं अपनी बहन से दूर तो भेजें ये दिल छू लेने वाले बधाई संदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 14, 2019 10:43 IST2019-08-14T10:43:15+5:302019-08-14T10:43:15+5:30

Raksha Bandhan Wishes, Quotes & Whatsapp Message Status: रक्षा बंधन का त्योहार इस बार 15 अगस्त को है। 19 साल बाद ऐसा मौका आया है जब रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस एक साथ पड़ रहे हैं।

happy raksha bandhan wishes quotes whatsapp message image greetings shayari photos facebook status story | Raksha Bandhan 2019: रक्षा बंधन पर अगर आप भी हैं अपनी बहन से दूर तो भेजें ये दिल छू लेने वाले बधाई संदेश

Raksha Bandhan 2019: रक्षा बंधन के मौके पर भेजें ये बधाई संदेश

Highlightsरक्षा बंधन का त्योहार इस बार 15 अगस्त को है, पूरे दिन है शुभ मुहूर्तफेसबुक, व्हाट्सएप, SMS और दूसरे तरीकों से भेजें रक्षा बंधन के मौके पर बधाई संदेश

Raksha Bandhan 2019: भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार इस बार देश भर में 15 अगस्त को है। हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाये जाने वाले इस त्योहार के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। वहीं, भाई अपनी बहन को उपहार आदि देता है। आज के व्यस्त जीवन में जब काम या किसी और सिलसिले में परिवार के सदस्यों को अलग-अलग रहना पड़ता है तो साल में ये एक मौका जरूर होता है जब भाई और बहन एक-दूसरे से मिलने की कोशिश करते हैं। 

हालांकि, कई भाई-बहन इस मौके पर भी किसी मजबूरी के कारण नहीं मिल पाते। यह अपने आप में भावुक कर देने वाला क्षण होता है। भाई की सूनी कलाई उसे अपने बहन की याद जरूर दिला देती है। यह जरूर है कि संचार के बढ़े माध्यमों ने कुछ हद कर इन दूरियों को कम जरूर किया है। आप भाई-बहन भी अगर इस मौके पर एक-दूसरे से दूर हैं फेसबुक, व्हाट्सएप, SMS और दूसरे तरीकों से ये बधाई संदेश भेज सकते हैं। यहां देखिए पूरी लिस्ट....

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।
 -Happy Raksha Bandhan

आया राखी का त्योहार, छाई खुशियों की बहार
रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने
अपनी भाई की कलाई पर प्यार।
Happy Raksha Bandhan 2019

किसी के जख्म पर चाहत की पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहन नहीं होगी तो राखी कौन बांधेगा
Happy Raksha Bandhan

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,
खूब मिला बचपन में प्यार,
इसी प्यार को याद दिलाने 
आया ये राखी का त्योहार।

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे

चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें

आसमान पर सितारे हैं जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन

आज का दिन बहुत ख़ास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
हैप्पी रक्षाबंधन

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड़-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
हैप्पी रक्षाबंधन

खुश नसीब हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ है
चाहे कुछ भी हालात हो
ये रिश्ता हमेशा साथ होता है
Happy Raksha Bandhan

प्यार ढूंढा नहीं मिला
भगवान ढूंढा नहीं मिला
भाई ढूंढा सब मिल गया
Happy Raksha Bandhan

भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता

भले ही बहन अपने घर को छोड़ कर
दूसरे घर में चली जाती हो
पर हमारे दिल से कभी नहीं जाती

चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

Raksha Bandhan 2019: राखी बंधन का शुभ मुहूर्त

इस बार राखी बांधने को लेकर शुभ मुहूर्त काफी लंबा है। कई सालों के बाद यह पहली बार होगा जब राखी के मौके पर भद्रा का भी साया नहीं होगा। इसलिए यह रक्षाबंधन खास हो गया है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त इस बार सुबह 5 बजकर 49 मिनट से शुरू होगा और शाम 6.01 बजे तक बहनें अपने भाई को राखी बांध सकती हैं। जानकारों के अनुसार दोपहर 1.45 से 4.15 तक राखी बांधने का मुहूर्त सबसे शुभ है। सावन के पूर्णिमा तिथि की शुरुआत दोपहर 3:45 (14 अगस्त से) से ही हो जाएगी और इसका समापन 17:58 (15 अगस्त) को होना है। 

English summary :
Happy Raksha Bandhan Wishes, Quotes, Whatsapp Message Image, Greetings and Shayari photos: The festival of Raksha Bandhan 2019 will celebrate across the country on 15 August. Every year, Raksha Bandhan festival celebrated on the full moon day of Shravan month, sisters tie a rakhi on their brother's wrist.


Web Title: happy raksha bandhan wishes quotes whatsapp message image greetings shayari photos facebook status story

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे