Happy Dhanteras 2021 Wishes: धनतेरस पर दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर करें ये खास शुभकामना संदेश

By रुस्तम राणा | Updated: November 1, 2021 15:14 IST2021-11-01T15:08:55+5:302021-11-01T15:14:49+5:30

happy dhanteras 2021 wishes in hindi wallpaper messages image facebook and whatsapp status | Happy Dhanteras 2021 Wishes: धनतेरस पर दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर करें ये खास शुभकामना संदेश

धनतेरस 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं

धनतेरस धन, वैभव और समृद्धि का पर्व है। इसी से ही दिवाली पर्व की शुरूआत हो जाती है। धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी समुद्र मंथन से प्रकट हुए थे। इसलिए इस दिन भगवान धन्वंतरी और मां लक्ष्मी जी की आराधना विधि-विधान से की जाती है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रति वर्ष कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाई जाती है। इस पर्व की महत्वपूर्ण बात ये है कि आज के दिन सोने-चांदी के आभूषण, पीतल के बर्तन एवं अन्य चीजों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इस दिन शुभ मुहूर्त पर खरीदारी करना बेहद ही शुभ हो जाता है। धनतेरस के पावन अवसर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने परिजनों को ये खास शुभकामना संदेश भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं।

सोने का रथ चांदनी की पालकी 
बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी हैं आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को 
धनतेरस की बधाई। 

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियां अप्पर,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।​

लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे, 
हर कोई आपसे मिलने को तरसे।
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें।

धनतेरस का शुभ दिन आया
सबके लिए नई खुशियां लाया
लक्ष्मी-गणेश विराजे घर में
सदा रहे सुखों की छाया।

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।

इस धनतेरस कुछ खास हो,
दिलों में खुशियां, घर में सुख का वास हो;
हीरे-मोती से सजा आपका ताज हो,
मिट जाएं दूरियां सब आपके पास हो;
ऐसा धनतेरस आपका खास हो

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे हमेशा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार।

धन धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।

जीवन में हर ऊंचाई प्राप्त करो आप,
सदा अपनों के साथ रहो आप,
लक्ष्मी मां अपनी कृपा रखे आप पर
और हमेशा खुशहाल रहो आप।

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करें स्वीकार।​

Web Title: happy dhanteras 2021 wishes in hindi wallpaper messages image facebook and whatsapp status

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे