आज बैसाखी का पर्व है। इस विशेष दिन किसान, प्रकृति का शुक्रिया अदा करते हैं। भारत में ये पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है। खासियत ये है कि इस पर्व को हर धर्म के लोग मनाते हैं। वहीं किसी जगह इसे बिहू के रूप में मनाया जाता है तो कहीं मेष संक्रांति के रूप में।
इस बार लॉकडाउन के बीच ये पर्व पड़ा है तो इस समय ना तो आप कहीं जा सकते हैं ना कहीं जाना उचित भी है। कोरोना वायरस के जंग के खिलाफ अच्छा यही होगा कि आप अपने घर पर ही रहकर बैसाखी को सेलिब्रेट करें।
घर पर रहकर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बैसाखी बधाई दे सकते हैं-
सुनहरी धूप बरसात के बाद,थोड़ी सी खुशी हर बात के बादउसी तरह हो मुबारक आपको ये नई सुबह कल रात के बादHappy Vaisakhi 2020
नए दौर, नए युग की शुरुआत,सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,बैसाखी का यह सुंदर पर्व,सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठHappy Vaisakhi 2020
खालसा मेरो रूप है खास,खालसे में करूं निवास,खालसा मेरा मुख है अंगाखालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाईHappy Vaisakhi 2020
अन्नदाता की खुशहालीऔर समृद्धि के पर्वबैसाखी पर आप सभी कोढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयांHappy Vaisakhi 2020
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाईतो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओमिलकर सब बंधु भाईबैसाखी की शुभकामनाएंHappy Vaisakhi 2020
बैसाखी का खुशहाल मौका है,ठंडी हवा का झोंका है,पर तेरे बिन अधूरा है सब,लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,Happy Vaisakhi 2020
खुशियां हो OverFlow,मस्ती कभी न हो Low,अपना सुरूर छाया रहे,दिल में भरा प्यार रहे,शोहरत की हो बौछार,ऐसा हो आपके लिए Vaisakhi का त्योहार..!Happy Vaisakhi 2020
नच ले, गा ले हमारे साथ,आई है बैसाखी खुशियों के साथ,मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,और न कर तू दुनिया की परवाह,बैसाखी मुबारक हो!!Happy Vaisakhi 2020
सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,एक पल न गुजरे खुशियों बिन.Happy Vaisakhi 2020
खालसा मेरो रूप है खास,खालसे में करूं निवास,खालसा मेरा मुख है अंगाखालसे के साजना दिवस की आप सब को बधाईHappy Vaisakhi 2020