लाइव न्यूज़ :

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जी के भक्तों से शनिदेव क्यों दूर रहते हैं? जानिए रोचक कथा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 3, 2023 15:48 IST

Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती इस बार 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। रामभक्त और बल और बुद्धि के भगवान हनुमान जी से जुड़ी एक रोचक कहानी हम आपको आज बताने जा रहे हैं, पढ़िए...

Open in App

Hanuman Jayanti: हनुमान जी बल और बुद्धि के भगवान माने गए हैं। भक्तों के बीच उनकी सबसे बड़ी पहचान रामभक्त के रूप में है। हनुमान जी को लेकर ऐसी भी मान्यता है कि वे अमर हैं और आज भी पृथ्वी लोक पर मौजूद हैं। यही वजह है कि धरती पर जहां भी राम कथा होती है, वहां एक जगह खाली छोड़ी जाती है। मान्यता है कि वहां स्वयं हनुमान आकर विराजते हैं। इन सबके बीच एक मान्यता य़े भी है कि हनुमान की पूजा करने वाले हमेशा शनिदेव के प्रकोप से बचे रहते हैं। शनिदेव कभी भी हनुमान जी के भक्तों पर अपनी वक्र दृष्टि नहीं डालते हैं। आखिर क्यों ऐसा कहा जाता है? क्या है कहानी, आईए जानते हैं...

हनुमान जी के भक्तों पर नहीं पड़ता शनिदेव का प्रकोप

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार हनुमान जी समुद्र के किनारे अपने अराध्य श्रीराम के ध्यान में डूबे थे। ठीक उसी समय उनसे कुछ दूर सूर्यपुत्र शनि भी विचरण कर रहे थे। शनिदेव को उस समय अपनी शक्ति का बहुत घमंड था। उनकी वक्र दृष्टि गीली बालू पर जहां-जहां पड़ती, वहां का बालू सूख जाता। यह देश शनि का अहंकार और बढ़ जाता था। 

ऐसे ही घूमते-घूमते उनकी नजर वहीं रेत पर ध्यान लगाए बैठे हनुमान जी पर पड़ी। हनुमान जी को देखते हुए शनि देव के दिमाग में शरारत सूझी। उन्होंने उन्हें परेशान करने के लिए वानर कहते हुए संबोधित किया और आखें खोलने के लिए कहा। शनिदेव ने अपने अहंकार में हनुमान जी को चेतावनी दी कि वे उनकी सुख-शांति नष्ट कर देंगे और कहा कि इस ब्रह्मांड में कोई नहीं जो उनका सामना कर सके।

शनिदेव की बातों को ऐसे दिया हनुमान जी ने जवाब

शनिदेव को लगा कि उनकी धमकी भरी बातें सुनकर हनुमान जी उनके चरणों में गिर जाएंगे। हनुमान जी ने अपनी आंखे खोली और विनम्रता पूर्वक पूछा महाराज आप कौन हैं और इस तपती बालू पर चलते हुए क्यों कष्ट उठा रहे हैं। कोई सेवा हो तो बताएं।'

यह सुनकर शनिदेव का गुस्सा बढ़ गया। उन्हें हनुमान जी द्वारा उनका परिचय पूछना अपमान जैसा लगा। उन्होंने कहा- मूर्ख तू मुझे नहीं जानता। मैं शनि हूं। आज मैं तेरी राशि पर आ रहा हूं। साहस हो तो मुझे रोक ले। इस पर हनुमान जी ने फिर विनम्रतापूर्वक कहा- 'महाराज आप अपना पराक्रम कहीं और जाकर दिखाएं और मुझे श्रीराम की अराधना करने दें।'

हनुमान ने दिखाया रौद्र रूप

हनुमान जी के लगातार जवाब सुनकर शनिदेव के क्रोध का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने हनुमान जी का एक बांह पकड़ा और अपनी ओर खींचने लगे। अब तो हनुमान जी का भी  धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने श्रीराम का नाम लेकर धीरे-धीरे अपनी पूंछ बढ़ानी शुरू कर दी। 

इसके बाद हनुमान जी ने अपने पूंछ में शनिदेव को पूरी तरह जकड़ लिया। गुस्से में शनिदेव को अहसास नहीं रहा कि हनुमान जी को खींचने की बजाय वह खुद फंसते जा रहे हैं। जब तक कुछ पत चलता काफी देर हो चुकी थी। इसके बाद शनिदेव हनुमान जी की पूंछ की लपेट तोड़ने की कोशिश करने लगे लेकिन सफल नहीं हो पा रहे थे। 

इससे शनिदेव का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने फिर चीखकर कर कहा- 'तुम क्या श्रीराम भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। देखो मैं तुम्हारे साथ क्या करता हूं।' 

श्रीराम के बारे में सुनकर हनुमान जी का भी क्रोध बढ़ गया। उन्होंने उछल-उछलकर समुद्र तट पर तेजी से दौड़ना शुरू कर दिया। उनकी लंबी पूंछ कहीं शिलाओं से टकराती, कहीं बालू पर घिसटती तो कहीं नुकीली शाखाओं वाले वृक्षों और कंटीली झाड़ियों से रगड़ खाती। इससे शनिदेव का हाल बेहाल होने लगा। उनके वस्त्र फट गए। सारे शरीर पर खरोंचे लग गई।

शनिदेव के क्षमा मांगने पर हनुमान जी हुए शांत

शनि ने स्थिति बिगड़ती देख मदद के लिए सभी देवताओं का आह्वान किया। हालांकि फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने खुद हनुमानजी से क्षमा की गुहार की। उन्होंने माफी मांगते हुए हनुमानजी से कहा- मुझसे बड़ी गलती हो गई। मुझे अपने अहंकार का फल मिल गया। मुझे माफ कर दीजिए। भविष्य में मैं आपकी छाया से भी दूर रहूंगा।

हनुमानजी इसके बाद रूके और कहा कि केवल मेरी छाया नहीं मेरे भक्तों की छाया से भी दूर रहना। शनिदेव ने तभी वचन दिया कि वे हनुमान जी के भक्तों सहित उनसे भी दूर रहेंगे जो उनका नाम लेते हैं।

टॅग्स :हनुमान जयंतीहनुमान जीहिंदू त्योहार
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठMargashirsha Purnima 2025 Date: कब है मार्गशीर्ष पूर्णिमा? जानिए तिथि, दान- स्नान का शुभ मुहूर्त, चंद्रोदय का समय और महत्व

पूजा पाठDecember Vrat Tyohar 2025 List: गीता जयंती, खरमास, गुरु गोबिंद सिंह जयंती, दिसंबर में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार, देखें पूरी लिस्ट

पूजा पाठVivah Panchami 2025: विवाह पंचमी 25 नवंबर को, वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए इस दिन करें ये 4 महाउपाय

भारतVIDEO: बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में जया किशोरी भी शामिल, देखें वायरल वीडियो

भारतदरगाह, मंदिर और गुरुद्वारे में मत्था टेका?, बिहार मतगणना से पहले धार्मिक स्थल पहुंचे नीतीश कुमार, एग्जिट पोल रुझान पर क्या बोले मुख्यमंत्री

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार