हनुमान जयंती 2018: शनिवार को है हनुमान जन्मोत्सव, बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए करें ये 7 उपाय

By धीरज पाल | Updated: March 31, 2018 08:06 IST2018-03-30T19:22:58+5:302018-03-31T08:06:08+5:30

Hanuman Jayanti 2018: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक 30 मार्च को शाम 7:36 मिनट पर पूर्मिणा आरंभ हो रही है और 31 मार्च को शाम 6:29 मिनट पर पूर्णिमा समाप्त होगी।

Hanuman Jayanti 2018 lord hanuman birthday on saturday 7 worship methods in hindi | हनुमान जयंती 2018: शनिवार को है हनुमान जन्मोत्सव, बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए करें ये 7 उपाय

Hanuman Jayanti 2018| हनुमान जयंती 2018| हनुमान जयंती विशेष

शास्त्रों के अनुसार शनिवार का दिन हनुमान जी का माना जाता है। साल 2018 मे हनुमान जयंती 31 मार्च दिन शनिवार को पड़ रहा है। माना जाता है कि इस दिन पवनपुत्र की सच्चे मन से पूजा की जाए तो हनुमान जी तमाम समस्याओं से अपने भक्त को दूर रखते हैं। आप के सभी रुके हुए कामों में आ रही बाधाओं को दूर करते हैं। शास्त्रों की मानें तो शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से घर में मंगल बना रहता है। मान्यता ये भी है कि मंगलवार को हनुमान जी की सच्चे दिल से पूजा की जाए तो सभी अमंगल टल जाते हैं और भगवान हनुमान आपके घर की रक्षा करते हैं। इसके अलावा यह दिन भगवान शनि देव का भी दिन माना जाता है।  

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को 'हनुमान जयंती' के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन पवनपुत्र हनुमान ने माता अंजना के गर्भ से जन्म लिया था।  इस दिन ये 7 उपाय करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। 

ये भी पढ़ें- हनुमान जयंती विशेष: हनुमान चालीसा से ही नहीं, इन मंत्रों के जाप से भी होती है हनुमत कृपा

शनिवार को करें ये 7 उपाय

1. शनिवार के दिन सुबह बरगद के पेड़ का एक पत्ता साफ पानी से धोएं और उसके ऊपर हनुमान जी की प्रतिमा रखकर पूजा-अर्चना करें। अब उस पर केसर से श्रीराम लिखें। इस पत्ते को अपने पर्स में रखें, इससे बरकत बनी रहेगी। जब ये पत्ता पूरी तरह सूख जाए तो इसे नदी में प्रवाहित करें। 


2. शनिवार के दिन हनुमान जी को लाल गुलाब की माला चढ़ाएं और उसमें से एक फूल तोड़कर उसे लाल-कपड़ें में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें। कभी पैसों की कमी नहीं होगी।
3. शनिवार की शाम किसी ऐसे मंदिर जाएं जहां भगवान राम और हनुमान दोनों की ही प्रतिमा हो। इस मंदिर में हनुमान जी के समीप घी का दिया जलाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। 
4.  हनुमान मंदिर जाकर हनुमान प्रतिमा पर सिंदूर व चमेली का तेल अर्पित करें और अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना करें। 

यह भी पढ़ें- हनुमान जयंती 2018: इस सरल विधि से करें पवनपुत्र को प्रसन्न, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
5. शनिवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके हनुमान जी का जाप करें। जाप के लिए हकीक की माला का इस्तेमाल करें। 
6. बरगद के 11 या 21 पत्तों को साफ पानी से धुल कर उसमें श्रीराम का नाम लिखें और इसकी माला बनाकर हनुमान जी की प्रतिमा पर चढ़ाएं। 
7. अगर आप शनि दोष से पीड़ित हैं तो मंगलवार के दिन काली उड़द व कोयले की पोटली बनाकर इसमें एक रुपए का सिक्का रखें और इस पोटली को अपने ऊपर से उतार कर किसी नदी में प्रवाहित कर दें।

English summary :
Hanuman Jayanti 2018: How to worship Lord Hanuman on Hanuman Jayanti


Web Title: Hanuman Jayanti 2018 lord hanuman birthday on saturday 7 worship methods in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे