मान्यता: अगर आपको दिखें ये 4 संकेत तो समझें घर आने वाली है लक्ष्मी, मिलने वाला है पैसा
By रुस्तम राणा | Updated: September 30, 2021 14:52 IST2021-09-30T12:27:56+5:302021-09-30T14:52:33+5:30
जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, उस घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती है, बल्कि ऐसे घर में धन-ऐश्वर्य और वैभवता बनी रहती है। इसके विपरीत जिस व्यक्ति अथवा घर से लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाती हैं वहां सदैव धन की कमी बनी रहती है।

मां दुर्गा
हिन्दू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। मान्यता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, उस घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती है, बल्कि ऐसे घर में धन-ऐश्वर्य और वैभवता बनी रहती है। इसके विपरीत जिस व्यक्ति अथवा घर से लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाती हैं वहां सदैव धन की कमी बनी रहती है और लगातार आर्थिक समस्याएं सामने आती हैं। जिस व्यक्ति के ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली होती है उससे पहले उस व्यक्ति को कुछ संकेत मिलते हैं, जिन्हें पहचानकर वे माता के स्वागत की तैयारी कर सकते हैं। धन मिलने के संकेत इस प्रकार हैं -
1. अगर आपको उल्लू दिखाई दे तो समझिए आने वाले दिनों में आपके पास धन आने वाला है। शास्त्रों के अनुसार उल्लू धन की देवी मां लक्ष्मी का वाहन है। जहां उल्लू होता है वहां मां लक्ष्मी जरूर जाती हैं। यदि आपके साथ ऐसा अनुभव हो तो आपको मां लक्ष्मी जी के स्वागत की तैयारी करनी चाहिए और उन कार्यों से बचना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी आपसे रुष्ठ हों।
2. हरियाली जीवन में संपन्नता का प्रतीक मानी जाती है। यह जीवन में होने वाले सुखद बदलाव को भी दर्शाती है। ऐसे में अगर आपके आसपास हरियाली बढ़ जाए तो समझें आने वाले दिनों में आपको मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलने वाला है। यानि आपको धन मिलने की संभावना है।
3. यदि आप सुबह उठकर बाहर निकलते हैं और ठीक इसी समय आपको कोई झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो यह धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है। दरअसल हिन्दू शास्त्रों में झाड़ू को मां लक्ष्मी जी का प्रतीक माना जाता है। जहां साफ-सफाई होती है वहां मां लक्ष्मी जी का वास माना जाता है।
4. गन्ना दिखना शुभ माना जाता है। अगर आपके घर के आसपास गन्ने के खेत हैं अथवा सुबह-सुबह लगातार कोई गन्ना ले जाता हुआ दिख जाए तो यह आपके लिए बेहद शुभ होगा। यह मानकर चलिए की आपको शीघ्र धन मिलने वाला है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी और तथ्य लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। लोकमत हिन्दी न्यूज इसकी पुष्टी नहीं करता है।