Ganesh Chaturthi: हैदराबाद में इस बार गणपति की 61 फीट ऊंची मूर्ति, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2019 11:59 AM2019-08-30T11:59:43+5:302019-08-30T12:00:03+5:30

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी इस बार 2 सितंबर को है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।

Ganesh Chaturthi 2019 Hyderabad Khairatabad Ganapathi idol final touch being done to 61 feet tall idol | Ganesh Chaturthi: हैदराबाद में इस बार गणपति की 61 फीट ऊंची मूर्ति, देखें तस्वीरें

हैदराबाद में गणपति की 61 फीट लंबी ऊंची मूर्ति (फोटो- एएनआई)

Highlightsगणेश चतुर्थी इस बार 2 सितंबर को है, हैदराबाद में भी हो रही है विशेष तैयारीहैदराबाद में भगवान गणेश की 61 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने का काम आखिरी चरण में है

गणेशोत्सव को लेकर देश भर में तैयारियां अपने आखिरी चरण में है। हिंदुओं के बड़े त्योहारों में से एक गणेश चतुर्थी इस बार 2 सितंबर को है। वैसे तो इसे पूरे देश में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन इस उत्सव की सबसे आकर्षक तस्वीरें महाराष्ट्र से ही आती हैं। महाराष्ट्र के कई शहरों और कस्बों में बड़े-बड़े पंडाल बनाये जाते हैं जहां गणपति विराजते हैं। महाराष्ट्र के साथ-साथ हैदराबाद के खैरताबाद का गणेश उत्सव भी काफी लोकप्रिय है।

हैदराबाद के खैरताबाद में गणपति प्रतिमा की खासियत इस मूर्ति का विशाल आकार है। देश भर में भगवान गणेश की जितनी प्रतिमाएं बनाई जाती हैं उसमें सबसे ऊंचे और बड़े प्रतिमाओं में खैरताबाद गणपति की भी प्रतिमा होती है। इस बार भी यहां गणेश उत्सव की बड़ी तैयारी चल रही है। इस बार हैदराबाद के खैरताबाद में भगवान गणेश की 61 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण काम हो रहा है और यह अपने अंतिम चरण में है।  


Ganesh Chaturthi: हैदराबाद में भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा

इस साल यहां बन रही गणपति की प्रतिमा की खासियत ये है कि यह 61 फीट ऊंची होगी। मूर्ति की प्रतिमा सूर्य की तरह है। इसमें 12 सिर होंगे, 24 हाथ होंगे और 7 घोड़े लगे होंगे। एक तरह से भगवान गणेश की प्रतिमा को 7 घोड़े के साथ सूर्यदेव का रूप दिया गया है। भगवान गणेश की इस मूर्ति को बनाने में 100 से ज्यादा दिनों का समय लगा है।

Web Title: Ganesh Chaturthi 2019 Hyderabad Khairatabad Ganapathi idol final touch being done to 61 feet tall idol

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे