चन्द्र ग्रहण 2018: कब से कब तक रहेगा इसका असर और किन बातों का रखें ख्‍याल

By गुलनीत कौर | Updated: January 31, 2018 09:51 IST2018-01-30T10:32:22+5:302018-01-31T09:51:04+5:30

31 जनवरी को लगने वाला चन्द्र ग्रहण पुष्य एवं अश्लेषा नक्षत्र में कर्क राशि में लगेगा।

First chandra grahan 2018 time date puja and precautions to be taken | चन्द्र ग्रहण 2018: कब से कब तक रहेगा इसका असर और किन बातों का रखें ख्‍याल

चन्द्र ग्रहण 2018: कब से कब तक रहेगा इसका असर और किन बातों का रखें ख्‍याल

31 जनवरी 2018 को साल का पहला चन्द्र ग्रहण लगेगा। यह खग्रास चन्द्र ग्रहण होगा। ग्रहण का सूतक काल सुबह 8 बजकर 18 मिनट से प्रारंभ हो जाएगा, जिसकी समाप्ति रात 8 बजकर 41 मिनट पर होगी। यह ग्रहण संपूर्ण भारत में दिखाई देगा। शाम 5 बजकर 18 मिनट पर ग्रहण की अवधि प्रारंभ होगी और इसका उग्र समय रात 8 बजकर 53 मिनट का है। 

बता दें कि चन्द्र ग्रहण के साथ ही लोग इसदिन सुपर मून यानी नीला चांद भी देख पाएंगे। साथ ही यह दिन माघ पूर्णिमा का भी है। ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार तीन घटनाओं के कारण यह दिन विशेष संयोग वाला होगा। इसदिन इच्छा पूर्ती के लिए किए गए काम जल्द फलित हो सकते हैं। 

दो नक्षत्रों में ग्रहण

31 जनवरी को लगने वाला चन्द्र ग्रहण पुष्य एवं अश्लेषा नक्षत्र में कर्क राशि में लगेगा। जिन लोगों का जन्म इन नक्षत्रों एवं इसी राशि में हुआ है उनपर इस ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव होगा। लेकिन घबराए नहीं, ग्रहण का प्रभाव शुभ ही होगा। ये लोग यदि कुछ खास शास्त्रीय उपाय करें तो जीवन में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। 

अन्य नक्षत्रों एवं राशियों में जन्मे लोग भी इस दिन कुछ खास ज्योतिष उपायों से अपने जीवन की समस्याओं का अंत कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही कुछ विशेष नकारात्मक प्रभाव वाले कार्यों को करने से बचें। 

क्या करें क्या ना करें

चन्द्र ग्रहण एवं माघ पूर्णिमा के इस खास संयोग पर घर्भ्वती महिलाएं अपना खास ख्याल रखें। ग्रहण के दौरान घर से बाहर ना निकलें। ये महिलाएं अपने आस पास किसी नुकीली वस्तु को ना रखें। ग्रहण के सूतक काल में कुछ भी खाने-पीने से मन किया जाता है, लेकिन गर्भवती महिलाएं ऐसा ना करें। क्योंकि इसका बुरा प्रभाव होने वाली संतान पर होगा। 

फोटो: पिक्साबे

Web Title: First chandra grahan 2018 time date puja and precautions to be taken

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे