Coronavirus Update: कोरोना का कहर, पूरे रोम में कैथोलिक चर्च तीन अप्रैल तक किये गए बंद

By भाषा | Published: March 13, 2020 08:05 AM2020-03-13T08:05:56+5:302020-03-13T08:05:56+5:30

Coronavirus update: इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1,000 पार कर गई। चीन के बाद कोरोना वायरस के कहर से इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है।

Every Catholic church in Rome closed over coronavirus covid 19 says vatican city | Coronavirus Update: कोरोना का कहर, पूरे रोम में कैथोलिक चर्च तीन अप्रैल तक किये गए बंद

Coronavirus update: पूरे रोम में कैथोलिक चर्च बंद किये गए (फाइल फोटो)

Highlightsइटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,000 से पार इटली में अब तक 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, तीन अप्रैल तक बंद रहेंगे चर्च

वेटिकन सिटी:इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण और इस महामारी से 1000 से अधिक लोगों की मौत के मद्देनजर रोम के आसपास के सभी कैथोलिक चर्च को तीन अप्रैल तक बंद रखने का फैसला किया गया है। पोप के कार्यालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी। कार्डिनल एंजेलो डी डोनाटिस ने बयान में कहा, ‘मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर अनुयायियों को प्रार्थना करने के दायित्वों से मुक्त किया जाता है।’ 

डोनाटिस ने कहा, 'हम आज बेहद गंभीर परिस्थिति में रह रहे हैं, जहां सभी को अधिकतम सावधानी बरतने को कहा गया है क्योंकि स्वास्थ्य को लेकर कोई भी लापरवाही दूसरे को भी नुकसान पहुंचा सकती है।'

इससे पहले पोप फ्रांसिस रविवार को भीड़ के सामने लाइव स्ट्रिमिंग की मदद से बात की और अपोसटोलिक पैलेस की खिड़की पर भी नहीं आए। बता दें कि चीन के बाद कोरोना वायरस के कहर से इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है।

इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या गुरुवार को 1,000 पार कर गई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 189 और मौतों के साथ दो हफ्ते के भीतर इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,016 हो गई है।

इटली में गुरुवार को हुई मौतें बुधवार को एक दिन में हुई सर्वाधिक 196 मौतों से कुछ ही कम है। इस बीच, गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,651 नये मामले सामने आए। बुधवार को संक्रमण के 2,313 नये मामले आए थे। इस प्रकार इटली में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 15,113 पहुंच गई है।

Web Title: Every Catholic church in Rome closed over coronavirus covid 19 says vatican city

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे