मंगलवार के दिन ना करें इन वस्तुओं की खरीददारी,घर में हो सकता है अशुभता का प्रवेश

By गुलनीत कौर | Published: January 8, 2018 06:26 PM2018-01-08T18:26:09+5:302018-01-08T23:24:20+5:30

मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार की नुकीली वस्तु ना खरीदें और ना ही इसका इस्तेमाल करें।

do not buy these things on tuesday | मंगलवार के दिन ना करें इन वस्तुओं की खरीददारी,घर में हो सकता है अशुभता का प्रवेश

मंगलवार के दिन ना करें इन वस्तुओं की खरीददारी,घर में हो सकता है अशुभता का प्रवेश

हिन्दू धर्म में मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इसदिन भक्त हनुमान पूजन से लेकर उन्हें प्रसन्न करने के कई शास्त्रीय उपाय भी करते हैं। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी भक्त से प्रसन्न होकर उसे बल एवं बुद्धि प्रदान करते हैं। 

मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा या विधिवत हनुमान पूजन करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा हनुमान मंदिर जाकर भोग लगाने से भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। लेकिन शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन कुछ विशेष वस्तुओं की खरीददारी नहीं करनी चाहिए। कहते हैं ऐसा करने से हनुमान जी नाराज होते हैं। आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में: 

1. मंगलवार के दिन सौंदर्य निखारने से संबंधित वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए। माना जाता है कि ये वस्तुएं इस दिन खरीदने से वैवाहिक जीवन में दरार आती है। 

2. इस दिन दूध से बनी मिठाइयां जैसे कि बर्फी, रबड़ी, कलाकंद, छेना ना ही बाजार से खरीदें और ना ही इन्हें घर पर बनाएं। इसदिन घर पर बेसन का लड्डू बनाकर हनुमान जी को भोग लगाएं। 

3. मंगलवार के दिन लोहे का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता आती है।

4. इसदिन कोई भी नुकीली वास्तु जैसे कि नेल कटर, चाकू, कैंची ना खरीदें और ना ही इसका इस्तेमाल करें। 

5. माना जाता है कि मंगलवार के दिन मछली खरीदने वाले व्यक्ति का पैसा पानी की तरह बह जाता है। इसलिए इसदिन मछली ना खरीदें। 

Web Title: do not buy these things on tuesday

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे