Diwali 2019: दिवाली की सफाई में इन 7 पुरानी चीजों को कर दें दान, दूर हो जाएगी दरिद्रता

By मेघना वर्मा | Published: October 10, 2019 12:12 PM2019-10-10T12:12:54+5:302019-10-10T12:12:54+5:30

घर पर पुराने पड़े समानों से घर पर नेगेटिविटी और दरिद्रता बढ़ती है।  इस दिवाली आप भी अपने घर को खंगाले और अगर आपके भी घर में ये पुरानी चीजें मिल जाएं तो उन्हें फेंकने के बजाए उसे दान कर दें।

Diwali deepawali festival house cleaning tips Diwali Cleaning Guide Easy House Cleaning Tips for Diwali | Diwali 2019: दिवाली की सफाई में इन 7 पुरानी चीजों को कर दें दान, दूर हो जाएगी दरिद्रता

Diwali 2019: दिवाली की सफाई में इन 7 पुरानी चीजों को कर दें दान, दूर हो जाएगी दरिद्रता

Highlightsइस साल दिवाली का त्योहार 27 नवंबर को पड़ रहा है।दिवाली की सफाई पर कुछ चीजों का ध्यान रखकर आप अपने घर से नेगेटिव ऊर्जा को बाहर निकाल सकते हैं।

दिवाली का त्योहार यानी खुशी और साफ-सफाई का त्योहार। इस साल दिवाली 27 अक्टूबर को पड़ रही है। जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं। लोगों ने अभी से ही अपने घर की साफ-सफाई और घर की सजावट के लिए तैयारी कर ली है। हर साल दिवाली पर हमें अपने ही घर से साफ-सफाई पर कुछ पुरानी चीजें मिलती हैं जिनका कोई इस्तेमाल नहीं होता मगर फिर भी हम उसे अपने घर पर रखते हैं। 

घर पर पुराने पड़े समानों से घर पर नेगेटिविटी और दरिद्रता बढ़ती है।  इस दिवाली आप भी अपने घर को खंगाले और अगर आपके भी घर में ये पुरानी चीजें मिल जाएं तो उन्हें फेंकने के बजाए उसे दान कर दें। इससे बिना कुछ किए ही आपको पुण्य भी मिल जाएगा और आपके घर की सफाई भी हो जाएगी।

1. पुराने कपड़े

दिवाली हो या कोई भी त्योहार हम अपने लिए हमेशा नया कपड़ा जरूर खरीदते हैं। ऐसे में हमारे पुराने कपड़े ना तो हम पहनते हैं ना किसी और काम में वो आते हैं। इस दिवाली आप अपने पुराने कपड़ो को निकालकर किसी को दान कर दीजिए। इससे ना सिर्फ आपका वार्डरोब खाली होगा बल्कि किसी जरूरत मंद को कपड़े मिल जाएंगे। 

2. पुराना मेकअप

पुराने कपड़ों के साथ पुराना मेकअप भी हम सहेज कर रखते हैं। पुराना फेस पाउडर हो या लिप्सिटिक हम उसे बेवहज ही अपने पास रखते हैं। इस दिवाली की सफाई पर आप भी अपने पुराने मेकअप के समानों को बाहर निकाल दें। आप चाहें तो अपने यहां काम करने वाली बाई को उसे दे सकती हैं।

3. पुराना चार्जन और फोन

आज कल साल दो साल में हर आदमी अपने फोन से बोर हो जाता है और दूसरा ले लेता है। मगर पुराने फोन का चार्जर और यूएसबी घर के किसी कोने में पड़ा रहता है। आपके घर में भी अगर पुराना फोन या उसका चार्जर पड़ा हो तो उसे किसी जरूरत मंद को दे दीजिए।

4. एक सिंगल ईयर रिंग

अपने ड्रेसिंग टेबिल पर ध्यान से देखिएगा तो आपको भी आपकी पुरानी सिंगर ईयर रिंग जरूर मिल जाएगी। जिसका कोई काम नहीं होगा। इससे अच्छा आप उसे अपने घर का डेकोरेटिव पीस बना लें या उसको निकालकर  बाहर कर दें।

5. पुराने कार्टन और डिब्बे

जब घर पर कोई नया सामान आता है तो उसके साथ कार्टून बॉक्स जरूर आता है। जिसे हम कुछ काम लग सकता है के टैग के साथ घर के किसी कोने में डाल देते हैं। जहां सिर्फ और सिर्फ धूल इकट्ठा होती है। इस दिवाली उन पुराने डिब्बों को बाहर निकाल दें। 

6. पुराना मिक्सर या मिक्सी

इमोशनल होकर इस चीज में बिल्कुल मत फंसिए की पुरानी चीजों को रख लेते हैं। अगर धनतेरस पर नई मिक्सी खरीदी है तो पुरानी मिक्सी को वापिस से डिब्बे में डालकर सहेज कर रखना जरूरी नहीं। इन्हें आप किसी जरूरत मंद को दान भी कर सकती हैं।

7.पुराने बर्तन

महिलाओं को अपने किचन के समानों से भी सबसे ज्यादा प्यार होता है। इस दिवाली इस प्यार को किनारे कीजिए और पुराने बर्तन और डिब्बों को किसी दूसरे को दान कर दीजिए। 

English summary :
Old house things some time is the reason of negativity and poverty at home. This Diwali you will also search your house and if you find these old things in your house, then donate them instead of throwing them away. Without doing anything, you will get merit and cleanliness of your house.


Web Title: Diwali deepawali festival house cleaning tips Diwali Cleaning Guide Easy House Cleaning Tips for Diwali

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे