December 2019 Festival Calendar: विवाह पंचमी से लेकर सूर्य ग्रहण तक, जानिए दिसम्बर में पड़ने वाले त्योहार और व्रत

By मेघना वर्मा | Published: November 29, 2019 11:08 AM2019-11-29T11:08:52+5:302019-11-29T11:28:20+5:30

वहीं दिसंबर महीने में ही साल का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। आइए आपको बताते हैं दिसंबर महीने में कब कौन-कौन सा तीज त्योहार पड़ रहा है।

december 2019 festival calendar complete list of upcoming vrat festivals and bank holidays of this month | December 2019 Festival Calendar: विवाह पंचमी से लेकर सूर्य ग्रहण तक, जानिए दिसम्बर में पड़ने वाले त्योहार और व्रत

December 2019 Festival Calendar: विवाह पंचमी से लेकर सूर्य ग्रहण तक, जानिए दिसम्बर में पड़ने वाले त्योहार और व्रत

दिसम्बर के महीने में हिन्दू पंचाग के अनुसार मार्गशीर्ष का पवित्र महीना चल रहा है। वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार ये साल का आखिरी महीना है। इस महीने में कई सारे तीज-त्योहार और व्रत हैं। दिसंबर महीने की शुरुआत है विवाह पंचमी से हो रही है। बताया जाता है कि इसी दिन भगवान राम और माता सीता की शादी हुई थी। 

वहीं दिसंबर महीने में ही साल का आखिरी सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। आइए आपको बताते हैं दिसंबर महीने में कब कौन-कौन सा तीज त्योहार पड़ रहा है। 

1 दिसंबर   नागपूजा (तेलुगू), श्रीराम विवाहोत्सव, विवाह पंचमी
2 दिसंबर   स्कंद षष्ठी व्रत, चंपा षष्ठी, मार्तंडभैरवोत्थापन, सुब्रह्मण्य षष्ठी, पंचक प्रारंभ
3 दिसंबर  मित्र (सूर्य) सप्तमी व्रत, ज्येष्ठा के सूर्य, पंचक
4 दिसंबर   बुधाष्टमी पर्व, मासिक दुर्गाष्टमी, पंचक
5 दिसंबर   महानंदा नवमी, कल्पादि नवमी, पंचक
6 दिसंबर   भारतरत्न डॉ. आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस, पंचक
7 दिसंबर   पंचक समाप्ति
8 दिसंबर   मोक्षदा एकादशी, मौनी एकादशी, गीता जयंती
9 दिसंबर    सोम प्रदोष व्रत, मत्स्य द्वादशी, दान द्वादशी (उड़ीसा), भरणी दीपम (द.भा.)
10 दिसंबर  पिशाचमोचन श्राद्ध, कपर्दीश्वर महादेश दर्शन, कृतिका दीपम (द.भा.)
11 दिसंबर  पूर्णिमा व्रत, श्रीदत्त जयंती
12 दिसंबर   मार्गशीर्ष पूर्णिमा, अन्नपूर्णा जयंती, त्रिपुर भैरवी जयंती
13 दिसंबर   पौष मासारंभ (उत्तर)
15 दिसंबर   गणेश संकष्टी चतुर्थी, पारसी अमर्दाद मासारंभ
16 दिसंबर   धनु संक्रांति, खरमास आरंभ, गुरू पश्चिम में अस्त
19 दिसंबर   कालाष्टमी
21 दिसंबर   पौष दशमी (जैन)
22 दिसंबर   सफला एकादशी व्रत, उत्तरायणारंभ, सौर शिशिर ऋतु प्रारंभ
23 दिसंबर    सोम प्रदोष व्रत, अयन करिदिवस, हानुक्का (ज्यू-यहूदी)
24 दिसंबर   मासिक शिवरात्रि व्रत, शिव चतुर्दशी व्रत
25 दिसंबर   क्रिसमस, दर्शवेला अमावस्या, वाकुला अमावस्या (उड़ीसा)
26 दिसंबर   पौष अमावस्या, कंकणाकृति सूर्यग्रहण, जोर मेला प्रारंभ (पंजाब)
27 दिसंबर   चंद्र-दर्शन, मंडला पूजा, जोर मेला (पंजाब)
28 दिसंबर   मु.म.जमादि उल अव्वल हि. 1441, जोर मेला समाप्ति (पंजाब)
30 दिसंबर   विनायक गणेश चतुर्थी व्रत, पंचक प्रारंभ

 

English summary :
According to Hindu Panchang in the month of December, the holy month of Margashirsha is going on. According to the English calendar, this is the last month of the year. There are many festivals and fasts in this month. The beginning of the month of December is being vivah panchami. It is said that Lord Rama and Mother Sita were married on this day.


Web Title: december 2019 festival calendar complete list of upcoming vrat festivals and bank holidays of this month

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे