लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में केदारनाथ का प्रतीकात्मक मंदिर बनने पर हुआ विवाद, क्रोधित शंकराचार्य ने कहा- ऐसा नहीं हो सकता

By रुस्तम राणा | Updated: July 15, 2024 16:36 IST

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राष्ट्रीय राजधानी में केदारनाथ मंदिर बनाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रतीकात्मक केदारनाथ नहीं हो सकता।

Open in App
ठळक मुद्देशंकराचार्य ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोना लगाने के काम में घोटाले के आरोपों को भी उठायास्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा, "केदारनाथ में सोना घोटाला हुआ है, वह मुद्दा क्यों नहीं उठाया जाता?क्रोधित धर्मगुरु ने कहा, वहां घोटाला करने के बाद अब केदारनाथ दिल्ली में बनेगा? और फिर एक और घोटाला होगा

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक और केदारनाथ मंदिर की आधारशिला रखने को लेकर विवाद छिड़ गया है। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राष्ट्रीय राजधानी में केदारनाथ मंदिर बनाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रतीकात्मक केदारनाथ नहीं हो सकता। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "शिवपुराण में 12 ज्योतिर्लिंगों का नाम और स्थान के साथ उल्लेख किया गया है। जब केदारनाथ का पता हिमालय में है, तो वह दिल्ली में कैसे हो सकता है?" राजनीतिक कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, "राजनीतिक लोग हमारे धार्मिक स्थलों में प्रवेश कर रहे हैं।" 

शंकराचार्य ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोना लगाने के काम में घोटाले के आरोपों को भी उठाया। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने संवाददाताओं से कहा, "केदारनाथ में सोना घोटाला हुआ है, वह मुद्दा क्यों नहीं उठाया जाता? वहां घोटाला करने के बाद अब केदारनाथ दिल्ली में बनेगा? और फिर एक और घोटाला होगा।" केदारनाथ मंदिर के एक वरिष्ठ पुजारी ने पिछले साल केदारनाथ मंदिर में सोने की परत चढ़ाने के काम में 125 करोड़ रुपये तक के घोटाले का आरोप लगाया था। 

उन्होंने दावा किया था कि सोने की परत चढ़ाने के लिए पीतल का इस्तेमाल किया गया था। मंदिर समिति ने इस आरोप को नकार दिया था। शंकराचार्य ने कहा, "केदारनाथ से 228 किलोग्राम सोना गायब है... कोई जांच शुरू नहीं हुई है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? अब वे कह रहे हैं कि वे दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता।" 

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बुराड़ी के पास हिरनकी मोहल्ले में भूमि पूजन (प्रतिष्ठा समारोह) में भाग लिया और नए केदारनाथ मंदिर की आधारशिला रखी। रविवार को रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ मंदिर के पुजारियों ने मंदिर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। वे केदार सभा के बैनर तले एकत्र हुए और विभिन्न अन्य संगठनों के साथ मिलकर उत्तराखंड राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए। 

केदार सभा के प्रवक्ता पंकज शुक्ला ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, "हम मंदिर निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि दिल्ली में एक धार्मिक ट्रस्ट द्वारा केदारनाथ मंदिर के निर्माण का विरोध कर रहे हैं, जिसका दावा है कि उसका स्वरूप भी वैसा ही होगा। केदारनाथ मंदिर क्षेत्र से एक पत्थर भी हटाया जाएगा, जिससे रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ मंदिर की धार्मिक पवित्रता कम होगी।" 

केदार सभा के एक अन्य सदस्य प्रदीप शुक्ला ने असहमति जताते हुए आरोप लगाया, "एक ट्रस्ट द्वारा दिल्ली के बुराड़ी में उसी नाम और स्वरूप का उपयोग करके केदारनाथ मंदिर का प्रस्तावित निर्माण उत्तराखंड में मंदिर की धार्मिक पवित्रता को कम करने और भक्तों से पैसा कमाने की साजिश के अलावा और कुछ नहीं है। यदि यही सिलसिला जारी रहा तो जल्द ही बाबा अमरनाथ का मंदिर (कश्मीर में) भी आपदा और सुरक्षा के नाम पर दिल्ली में आ जाएगा, जो सनातन धर्म के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण दिन होगा। 

टॅग्स :केदारनाथपुष्कर सिंह धामीNew Delhi
Open in App

संबंधित खबरें

भारतRed Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिले पीएम मोदी, LNJP अस्पताल पहुंचे, देखें तस्वीरें

भारतDelhi Blast: हमारा पड़ोसी हार चुका है और पिट चुका, पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी...

पूजा पाठकेदारनाथ और यमुनोत्री कपाट बंद, चारधाम-हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए पहुंचे 50 लाख श्रद्धालु, जानें कब खुलेंगे

भारतसमान नागरिक संहिताः ऑनलाइन विवाह पंजीकरण में नेपाल, भूटान और तिब्बती मूल के नागरिकों के लिए क्या नियम, जानें

कारोबारबदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन, 10 करोड़ रुपये दान, 100 कमरों के अतिथि गृह का निर्माण, उत्तराखंड पहुंचे रिलायंस इंडस्ट्रीज अध्यक्ष मुकेश अंबानी

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठPanchang 04 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 04 December 2025: आज वित्तीय कार्यों में सफलता का दिन, पर ध्यान से लेने होंगे फैसले

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 03 December 2025: आज इन 3 राशि के जातकों को मिलेंगे शुभ समाचार, खुलेंगे भाग्य के द्वार