Chaitra Navtrati 2022: चैत्र नवरात्रि हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है। इस पर्व में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा होती है। इस दौरान विधि पूर्वक मां भगवती की उपासना करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं और सुख समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। इस साल चैत्र नवरात्रि व्रत 02 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और 11 अप्रैल को समाप्त होंगे। ऐसे में नवरात्रि के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए आपको नवरात्रि की तैयारी जल्द से जल्द करनी होगी। तो चलिए जानते हैं चैत्र नवरात्रि से पहले कौन-कौनसी तैयारी आपको करनी होगी।
1. सबसे पहले घर की करें साफ-सफाई
हिन्दू धर्म में सभी धार्मिक त्योहारों से पूर्व घर की साफ-सफाई की जाती है। इसलिए चैत्र नवरात्रि से पूर्व आप घर की साफ-सफाई अवश्य कर लें। धार्मिक मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि में घर पर मां दुर्गा का आगमन होता है और जिस घर में साफ-सफाई नहीं होती है मां ऐसे घर में प्रवेश नहीं करती हैं। आप नवरात्रि से पहले न केवल घर के मंदिर की साफ-सफाई करें, बल्कि पूरे घर को स्वच्छ बनाएं। मातारानी की के आगमन से पूर्व अपने घर को गंगाजल से पवित्र अवश्य कर लें।
2. पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री लिस्ट को तैयार करें
चैत्र नवरात्रि की पूजा में उपयोग होने वाली सामग्री की लिस्ट बना लें। इसके लिए आप अपने पंडित जी की मदद ले सकते हैं। इसके बाद लिस्ट के अनुसार, बाजार से सामग्री को खरीदें। जब सारा सामान खरीद कर ले आएं तो उसके पश्चात दोबारा यह जांच कर लें कि कोई सामान छूट तो नहीं रहा है। इसी प्रकार नवरात्रि में माता रानी को अलग-अलग प्रसाद का भोग लगाया जाता है। उसकी व्यवस्था भी पहले कर लें।
3. बाल, नाखून अथवा सेविंग पहले से ही कर लें
नवरात्रि में कुछ कार्यों को करना अशुभ माना गया है, इनमें से कुछ कार्य जैसे बाल कटवाना, नाखून काटना, सेविंग करना आदि हैं। इसलिए यदि आपके बाल लंबे हो रहे हैं तो नवरात्रि से पहले ही नाई के पास जाकर इन्हें कटवा लें। ऐसे ही नाखून बड़े हैं तो नवरात्रि से पहले ही उन्हें काट लें और दाढ़ी बनवा लें। क्योंकि नवरात्रि ये कार्य नहीं किए जाते हैं।
चैत्र नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त 2022
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि प्रारंभ - 1 अप्रैल 2022 को सुबह 11:53 बजे से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का समापन - 2 अप्रैल 2022 को सुबह 11:58 बजेघटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त - 2 अप्रैल 2022, शनिवार की सुबह 06:22 बजे से 08:31 बजे तक मुहूर्त की कुल अवधि - 02 घण्टे 09 मिनट