Chaitra Navratri 2024 Date: कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि व्रत? जानें तिथि, घटस्थापना मुहूर्त और पूजा विधि

By रुस्तम राणा | Published: March 15, 2024 03:12 PM2024-03-15T15:12:58+5:302024-03-15T15:14:59+5:30

Chaitra Navratri 2024 Date: मां शक्ति का यह पर्व प्रति वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होकर चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को समाप्त होता है। इस साल चैत्र नवरात्रि व्रत 9 अप्रैल (मंगलवार) से प्रारंभ होंगे और 17 अप्रैल (बुधवार) को समाप्त होंगे।

Chaitra Navratri 2024 Date: When will Chaitra Navratri fast start? Know the date, Ghatasthapana Muhurta and vrat vidhi | Chaitra Navratri 2024 Date: कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि व्रत? जानें तिथि, घटस्थापना मुहूर्त और पूजा विधि

Chaitra Navratri 2024 Date: कब से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि व्रत? जानें तिथि, घटस्थापना मुहूर्त और पूजा विधि

Chaitra Navratri 2024: चैत्र माह में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। मां शक्ति का यह पर्व प्रति वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होकर चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को समाप्त होता है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां के 9 अलग-अलग रूपों की आराधना की जाती है। चैत्र नवरात्रि के दौरान मां के भक्त नौ दिनों तक व्रत का पालन करते हैं और अष्टमी और नवमी के दिन नौ कन्याओं का पूजन कर व्रत खोलते हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि व्रत 9 अप्रैल (मंगलवार) से प्रारंभ होंगे और 17 अप्रैल (बुधवार) को समाप्त होंगे। इस बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत योग का संयोग बन रहा है। ऐसे में इस योग के दौरान की गई पूजा व्यक्ति को सुख और समृद्धि दिलाएगा।

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि और घटस्थापना मुहूर्त

चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि प्रारंभ 8 अप्रैल को देर रात 11 बजकर 50 मिनट
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि समाप्त -  9 अप्रैल को रात के समय 8 बजकर 30 मिनट 
चैत्र नवरात्रि व्रत प्रारंभ - चैत्र नवरात्रि का पहला व्रत 9 अप्रैल से 
घटस्थापना का मुहूर्त - 9 अप्रैल सुबह 6 बजकर 3 मिनट से 10 बजकर 14 मिनट तक

चैत्र नवरात्रि घट स्थापना की विधि

सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान करके साफ कपड़े पहनें।
घर के मंदिर की साफ-सफाई करें जहां कलश स्‍थापना करना है, वहां गंगाजल छिड़कें।
फिर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर थोड़े चावल रखें। एक मिट्टी के पात्र में जौ बो दें। 
इस पात्र पर जल से भरा हुआ कलश स्थापित करें।
कलश पर स्वास्तिक बनाकर इस पर कलावा बांधें।
कलश में चारों ओर अशोक के पत्‍ते लगाएं।
कलश में साबुत सुपारी, सिक्का और अक्षत डालें और एक नारियल पर चुनरी लपेटकर कलावा से बांधें।
इस नारियल को कलश के ऊपर पर रखते हुए मां दुर्गा का आवाह्न करें।
इसके बाद दीप जलाकर कलश की पूजा करें।

चैत्र नवरात्रि व्रत 2024 की तिथियां

चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि व्रत 9 अप्रैल 2024 - मां शैलपुत्री की पूजा
चैत्र नवरात्रि द्वितीया तिथि व्रत 10 अप्रैल 2024 - मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
चैत्र नवरात्रि तृतीया तिथि व्रत 11 अप्रैल 2024 - मां चंद्रघंटा की पूजा
चैत्र नवरात्रि चतुर्थी तिथि व्रत 12 अप्रैल 2024 - मां कुष्माण्डा की पूजा
चैत्र नवरात्रि पंचमी तिथि व्रत 13 अप्रैल 2024 - मां स्कंदमाता की पूजा
चैत्र नवरात्रि षष्ठी तिथि व्रत 14 अप्रैल 2024 - मां कात्यायनी की पूजा
चैत्र नवरात्रि सप्तमी तिथि व्रत 15 अप्रैल 2024 - मां कालरात्री की पूजा
चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि व्रत 16 अप्रैल 2024 - मां महागौरी की पूजा, अष्टमी पूजन
चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि व्रत 17 अप्रैल 2024 - मां सिद्धिदात्री की पूजा, नवमी पूजन

Web Title: Chaitra Navratri 2024 Date: When will Chaitra Navratri fast start? Know the date, Ghatasthapana Muhurta and vrat vidhi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे