इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 18 मार्च से हो गई है। मंदिरों में उड़ती दर्शनार्थियों की भीड़, नारियल, कलश और माता की चुनरी से सजे बजारा नवरात्रि की महत्वता को दर्शा रहे हैं। चैत्र नवरात्रि का त्योहार पूरे भारत में मनाई जाती है। यह त्योहार पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जाता है। इस बार की नवरात्रि 9 दिनों की नहीं बल्कि 8 दिनों तक ही रहेगी। नौ रात्रि का मतलब नौ रातें। हिंदू धर्म में यह त्योहार सालभर में चार बार आता है। चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ। चैत्र में चैत्र नवरात्रि और आश्विन में शरदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष की नवरात्रि प्रतिपदा तिथि 17 मार्च की शाम 06 बजकर 5 मिनट से ही प्रारंभ हो गई जो कि अगले दिन सायं 6 बजकर 8 मिनट तक रहेगी किन्तु 18 मार्च को उदया तिथि के कारण नवरात्रि इसी दिन से प्रारंभ हुआ।
इस नवरात्रि की शुरुआत कलश स्थापना या घटस्थापना के साथ होती है क्योंकि चैत्र नवरात्रि में कलश की अलग मान्यता रहती है जिसे पूरे नौ दिनों तक के लिए स्थापित किया जाता है। मान्यताओं के मुताबिक बिना कलश स्थापना के चैत्र नवरात्रि अधूरी मानी जाती है। कलश स्थापित होने के बाद पहले दिन देवी शक्ति की पूजा के साथ की जाती है। ऐसा मान्यता है कि नवरात्रि के ये नौ दिन बेहद शुभ होते हैं। इस समय में किया गया कोई भी शुभ कार्य अवश्य ही सफल होता है। अगर आप भी पूरा जीवन शुभ और कुशल बनना चाहते हैं तो आपको अपने घर में कुछ चीजे रखनी चाहिए ताकि देवी की कृपा बन रहे।
यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि स्पेशल: मां भगवती की कृपा पाने के लिए करें ये सरल उपाय
नवरात्रि में घरों में जरूर रखें ये चीजें
गमले में रोपें तुलसी
शास्त्रों के मुताबिक तुलसी के बेहद ही पवित्र माना जाता है। अगर आप नवरात्रि में किसी शुभ मुहूर्त में तुलसी के पौधे को घर लाकर गमले में रोपें। सुबह-शाम इस पौधे के पास दीपक जलाएं और जल दें। भारतीय संस्कृति में तुलसी को पूजनीय माना जाता है, धार्मिक महत्व होने के साथ-साथ तुलसी औषधीय गुणों से भी भरपूर है। आयुर्वेद में तो तुलसी को उसके औषधीय गुणों के कारण विशेष महत्व दिया गया है। तुलसी ऐसी औषधि है जो ज्यादातर बीमारियों में काम आती है। इसका उपयोग सर्दी-जुकाम, खॉसी, दंत रोग और श्वास सम्बंधी रोग के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।
यह भी पढ़ें- चैत्र नवरात्रि 2018: नौ दिन लगाएं नौ अलग-अलग प्रसाद का भोग, मिलता है विशेष लाभ
घर पर लगाएं केला
अक्सर पूजा पाठ या शुभ कार्यों के दौरान केला का पत्ता भी रहता है। अगर आप नवरात्रि को शुभ बनाना चाहते हैं तो आप अपने घर केले का पौधा लगा सकते हैं। नवरात्रि के नौ दिन आप केले के जड़ पर जल चढ़ाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। गुरुवार को मां भगवती की पूजा करने के बाद आप कच्चा दूध केले के जड़ पर जरूर चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की कमी दूर हो जाती है।
पूजा स्थल पर रखें बड़ का पत्ता
नवरात्रि के दौरान पूजा स्थल पर कई सामाग्री रखी होती है। जिससे माता भगवती की पूजा की जाती है। ऐसे में पूजा स्थल पर बड़ का पत्ता रखना शुभ माना जाता है। बड़ के पत्ते पर ताजी हल्दी से स्वास्तिक बना कर पूजा स्थल पर रख दें।
कमल का फूल घर लाएंचैत्र नवरात्र के नौ दिनों में एक दिन कमल का फूल घर लाएं। अगर फूल नहीं मिलता है उसकी तस्वीर ही लाकर घर में रखें। इससे माता रानी प्रसन्ना होती है। घर में धन लक्ष्मी का आगमन होता है।
कमल पर मां लक्ष्मी की तस्वीर
चैत्र नवरात्र में एक दिन घर में कमल पर बैठी मां लक्ष्मी की तस्वीर लाना शुभ होता है। अगर उनके हाथों से धन वर्षा हो रही हो तो यह और भी अच्छा माना जाता है। गरीबी मिट जाती है।