Budha Amarnath Yatra 2023: बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 18 से 27 अगस्त तक, जानें कहां है और क्या है खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2023 14:43 IST2023-07-08T14:38:14+5:302023-07-08T14:43:36+5:30

Budha Amarnath Yatra 2023: जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा 18 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेगी।

Budha Amarnath Yatra 2023 Poonch August 18 to 27 Mandi Hills  know where and what is specialty | Budha Amarnath Yatra 2023: बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 18 से 27 अगस्त तक, जानें कहां है और क्या है खासियत

Budha Amarnath Yatra 2023: बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 18 से 27 अगस्त तक, जानें कहां है और क्या है खासियत

Highlightsउपायुक्त यासीन एम चौधरी ने बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। समापन 28 अगस्त को श्रीदशनामी अखाड़ा पुंछ से श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर मंडी तक छड़ी मुबारक यात्रा के साथ होगा। यातायात प्रबंधन, शौचालय, पेयजल, चिकित्सा और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत को रेखांकित किया।

Budha Amarnath Yatra 2023: जम्मू के पुंछ में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 18 से 27 अगस्त तक मंडी की पहाड़ियों में आयोजित होगी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। उपायुक्त यासीन एम चौधरी ने बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा 18 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेगी।

इसका समापन 28 अगस्त को श्रीदशनामी अखाड़ा पुंछ से श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर मंडी तक छड़ी मुबारक यात्रा के साथ होगा। पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक में हितधारकों ने तीर्थयात्रियों के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, शौचालय, पेयजल, चिकित्सा और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत को रेखांकित किया।

बैठक में लंगरों में साफ-सफाई और निर्बाध बिजली-पानी की जरूरत पर भी चर्चा की गई। बाबा बूढ़ा अमरनाथ मंदिर को 'चट्टानी बाबा अमरनाथ मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है। भगवान शिव का यह मंदिर जम्मू के उत्तर पश्चिम में 290 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 4,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

दो दिन में छह अमरनाथ यात्रियों की मौत, मृतक संख्या नौ हुई

जम्मू-कश्मीर में बीते दो दिनों में छह अमरनाथ यात्रियों की मौत हुई है। इसके बाद इस साल वार्षिक यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नौ हो गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने इन मौतों के संबंध में कोई विशिष्ट ब्योरा तो नहीं दिया।

लेकिन अमरनाथ यात्रियों और वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों की मौत का सबसे आम कारण अधिक ऊंचाई पर कम ऑक्सीजन सांद्रता के कारण दिल का दौरा पड़ना होता है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक यात्रा के दौरान नौ लोगों की मौत हुई है जबकि 25 लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में आठ यात्री और आईटीबीपी का एक कर्मी शामिल है।

Web Title: Budha Amarnath Yatra 2023 Poonch August 18 to 27 Mandi Hills  know where and what is specialty

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे