बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है

By एस पी सिन्हा | Published: May 26, 2024 04:26 PM2024-05-26T16:26:20+5:302024-05-27T00:12:19+5:30

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी के मुख्यमंत्री बनने की मांग मतदाताओं से कर दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाएं।

Bihar Chief Minister Nitish Kumar again slipped, said- Prime Minister Narendra Modi has to be made the Chief Minister again | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान, कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से मुख्यमंत्री बनाना है

Highlightsपटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई उन्होंने पीएम मोदी के मुख्यमंत्री बनने की मांग मतदाताओं से कर दीउन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाएं

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान आए दिन फिसल जा रही है। खासकर जनसभा में भाषणों के दौरान वह "स्लिप ऑफ टंग" के शिकार हो जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी के मुख्यमंत्री बनने की मांग मतदाताओं से कर दी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाएं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दनियावां में चुनाव प्रचार में भाषण देते समय कहा कि एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों पर विजय हो और पूरे देश में 400 सीट जीते। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी फिर मुख्यमंत्री बनें, देश का विकास हो, बिहार का विकास हो। मुख्यमंत्री का यह भाषण सुनते ही उनके अंगरक्षक ने कान में कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अरे वह तो प्रधानमंत्री हैं ही, उनको फिर से प्रधानमंत्री बनाना है, वह और आगे बढ़ें। 

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने अपने भाषण में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला किया। नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर कहा कि एक आदमी था, जो नौ गो बेटा-बेटी पैदा किया और अपने हट गया, तब पत्नी को बना दिया। बेटा-बेटी यही सब करते रहता है। इसका कोई मतलब है जी। हम लोग के साथ आया, हमने देखा बहुत गड़बड़ है, तो हम हट गए और झूठ-मूठ का बोलता रहता है। 

वहीं, जातीय गणना को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निशाना साधते हुए हुए कहा कि यह तो सब कुछ हमने किया है। हम उस वक्त भी बैठक में पूरे देश में जातीय गणना का एजेंडा लाने के लिए कहते रहे, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ था। सभी पार्टी उस वक्त था।

Web Title: Bihar Chief Minister Nitish Kumar again slipped, said- Prime Minister Narendra Modi has to be made the Chief Minister again

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे