भाई-बहनों के प्यार और स्नेह को दिखाने वाला त्योहारभाई दूज इस साल 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथी को मनाए जाने वाले इस त्योहार का इंतजार भाई-बहनों को साल भर रहता है। इसे यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस दिन बहन भाई के माथे पर टीका काढ़ती है।
दिवाली के दो दिन बाद आने वाला ये एक ऐसा उत्सव है जो भाई बहन के अपार प्रेम और स्नेह को दिखाता है। इस दिन हर बहन अपने भाई की खुशहाली की कामना करते हैं। मगर भाई दूज पर भाई को टीक लगाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूर होता है। आप भी जानें क्या हैं वो 10 महत्वपूर्ण बातें जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए।
भाई दूज के दिन ना करें ये गलतियां
1. भाई दूज के दिन भाई को बहन के हाथ का बना हुआ खाना ही खाना चाहिए। यदि बहन किसी दूसरे शहर में है और उस तक पहुंचना संभव न हो सके तो गाय के समीप बैठकर भोजन करें। 2. भाई दूज के दिन भाई-बहनों को एक-दूसरे से झगड़ा नहीं करना चाहिए। 3. भाई दूज के दिन भाई को बहन के हाथ के बनाए हुए खाने का किसी भी तरह से अपमान या निरादर नहीं करना चाहिए।
भाई दूज पर तिलक करने का शुभ मुहूर्त
भाई दूज तिथि – मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019भाई दूज तिलक मुहूर्त - 13:11 से 15:23 बजे तक (29 अक्टूबर 2019)द्वितीय तिथि प्रारंभ - 21:07 बजे से (अक्टूबर 2019 )द्वितीय तिथि समाप्त - 21:20 बजे तक (अक्टूबर 2019 )