घर में चीटियों का निकलना होता है शुभ-अशुभ संकेत, इन 4 बिंदुओं से जानिए इनके परिणाम

By रुस्तम राणा | Updated: June 28, 2024 19:48 IST2024-06-28T19:48:57+5:302024-06-28T19:48:57+5:30

ज्योतिषीय दृष्टिकोण के अनुसार घर में चीटियों का निकलना आपके जीवन पर उसका सीधा प्रभाव हो सकता है। क्योंकि इससे शुभ-अशुभ संकेत होते हैं। जैसे चीटिंयां घर में किस दिशा से निकल रही हैं, लाल चीटियां हैं या काली चीटियां हैं।

Ants coming out of the house is a good or bad sign, know their results from these 4 points | घर में चीटियों का निकलना होता है शुभ-अशुभ संकेत, इन 4 बिंदुओं से जानिए इनके परिणाम

घर में चीटियों का निकलना होता है शुभ-अशुभ संकेत, इन 4 बिंदुओं से जानिए इनके परिणाम

घर में सीलन या नमी के कारण चीटियां निकलने की घटनाएं देखने को मिलती हैं। बरसात के समय ऐसा ज्यादातर होता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसके ज्योतिषीय मायने भी हैं, जो शुभ और अशुभ रूप में हो सकते हैं। ज्योतिषीय दृष्टिकोण के अनुसार घर में चीटियों का निकलना आपके जीवन पर उसका सीधा प्रभाव हो सकता है। क्योंकि इससे शुभ-अशुभ संकेत होते हैं। जैसे चीटिंयां घर में ऊपर की ओर जा रही हैं या नीचे की ओर, लाल चीटियां हैं या काली चीटियां हैं। आइए जानते हैं घर में चीटियों के निकलने के शुभ-अशुभ संकेत के बारे में

1. यदि आपके घर में काली चीटियां आ रही हैं तो यह सुख और ऐश्वर्य वाला समय आने के संकेत हैं। वहीं घर में लाल चीटियां दिखने पर सावधान हो जाएं। लाल चीटियां अशुभ का संकेत मानी जाती हैं। इनका नजर आना भविष्य की परेशानियों, विवाद, धन खर्च होने के संकेत देता है। 

2. काली चीटियां को कई बार लोग शक्‍कर, आटा आदि डालते हैं क्‍योंकि काली चीटियों को खाना खिलाना शुभ होता है। यदि चावल से भरे बर्तन से ये चीटियां निकल रही हैं तो यह शुभ संकेत है कि कुछ ही दिनों में आपके पास धन वृद्धि होने वाली है। व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी होने जा रही है। काली चीटियों का आना भौतिक सुख वाली चीजों के लिए भी शुभ माना जाता है।

3. वहीं लाल चिटियां मुंह में अंडा लेकर घर से जाएं तो यह शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। चीटियों को खाने के लिए खाद्य पदार्थ बनाना चाहिए। यदि चीटियाँ आपके घर में भूखी रहें तो यह अशुभ होता है। 

4. चीटियों के आने की दिशा भी काफी प्यारी है। यदि काली चीटियाँ आपके घर में उत्तर दिशा से आती हैं तो यह आपके लिए शुभ संकेत होते हैं। साथ ही दक्षिण दिशाओं से आ रही हूं तो भी यह फायदेमंद होगा। पूर्व दिशाओं से चीटियों का आने का मतलब है कि कोई सकारात्मक सूचना आपके घर आ सकती है। वहीं पश्चिम दिशा से चीटियों के आने पर बाहरी यात्रा के योग बनते हैं।

(डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। इस संबंध किसी विद्वान पंडित की सलाह अवश्य लें।)

Web Title: Ants coming out of the house is a good or bad sign, know their results from these 4 points

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे