अहोई अष्टमी 2018: इन मैसेज और कोट्स से दें अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

By मेघना वर्मा | Published: October 30, 2018 04:15 PM2018-10-30T16:15:09+5:302018-10-30T16:15:09+5:30

करवा चौथ के चौथे दिन पड़ने वाले इस व्रत के रात में महिलाएं करवा से तारों को अर्घ्य देकर अपना व्रत तोड़ती है।

Ahoi Ashtami 2018: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi | अहोई अष्टमी 2018: इन मैसेज और कोट्स से दें अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

अहोई अष्टमी 2018: इन मैसेज और कोट्स से दें अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

देशभर में 31 अक्टूबर को अहोई अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाए जाने वाले इस पर्व को महिलाएं अपने पुत्रों के लिए रखती हैं। अपनी संतान की सुख-समृद्धि के लिए दिन भर व्रत करके शाम को पूरे विधि-विधान से होई माता की पूजा करती हैं। करवा चौथ के चौथे दिन पड़ने वाले इस व्रत के रात में महिलाएं करवा से तारों को अर्घ्य देकर अपना व्रत तोड़ती है। शाम को 5 बजकर 45 मिनट से 7 बजे तक इसका शुभ मुहूर्त होगा। 

इस साल 31 अक्टूबर को चन्द्रमा पुष्य नक्षत्र में होगा और अपनी ही कर्क राशि में गोचर कर रहे होंगे इसलिए इसका अलग-अलग राशि पर अलग-अलग असर पड़ेगा। इस अहोई अष्टमी पर आप भी अपने घरवालों, रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज और कोट्स से अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। 

1. अहोई माता का व्रत आता है हर बार
माता रखे खुला हमेशा अपना द्वार
और भरदे खुशियों से हमारा संसार
ताकि हर साल हम मानते रहे अहोई माता का त्येहार
शुभ अहोई अष्टमी

2. चन्दन की खुशबू रेशम का हार
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार
मुबारक हो आपको अहोई अष्टमी का त्यौहार
शुभ अहोई अष्टमी

3. जितने भी है जहां पे, उन्हीं के लाल है सारे
उनके ही इशारों पे चलते, ये चांद और सितारे
पल भर के लिए ही सही मां को याद कीजिये
होगी पूरी तमन्ना जरा फरियाद तो कीजिये
शुभ अहोई अष्टमी

4. हर साल आता है अहोई अष्टमी का त्यौहार
मनाये खुशियों से हर बार
बढ़ाता है ये मां बच्चो का प्यार
आप सभी को मुबारक हो अहोई अष्टमी का त्यौहार

5. मां अहोई का व्रत है आज
एक एक तारा देखूं आज
अर्ज़ दिया मैंने आपको आज
कर दो अब जीवन साकार
जय मां अहोई।
हैप्पी अहोई अष्टमी

6. सबसे पहले माता की पूजा
सब कुछ उसके बाद
यही दुआ है हम सब की
माता का सदा रहे आशीर्वाद
शुभ अहोई अष्टमी

7. खुशियों का हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
अपनों का प्यार बना रहे
घर में भरी माया रहे
शोहरत, समृद्धि की हो बौछार
ऐसा आये अहोई अष्टमी का त्यौहार

Web Title: Ahoi Ashtami 2018: wishes, greeting, images, facebook, whatsapp messages, quotes in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे