मणिनगर स्वामीनारायण गादी संस्थान के प्रमुख पुरुषोत्तमप्रियदासजी महाराज का निधन

By गुणातीत ओझा | Updated: July 16, 2020 14:07 IST2020-07-16T14:07:29+5:302020-07-16T14:07:29+5:30

अहमदाबाद के मणिनगर स्वामीनारायण गादी संस्थान के आचार्य पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी महाराज की तबीयत पिछले 11 दिनों से खराब चल रही थी। उन्होंने आज गुरुवार को अहमदाबाद के सीम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Ahmedabad: Head priest of Maninagar Swaminarayan Gadi Sansthan passes away | मणिनगर स्वामीनारायण गादी संस्थान के प्रमुख पुरुषोत्तमप्रियदासजी महाराज का निधन

पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी महाराज का निधन।

Highlightsआचार्य पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी महाराज की तबीयत पिछले 11 दिनों से खराब चल रही थी।उन्होंने आज गुरुवार को अहमदाबाद के सीम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।

अहमदाबाद। स्वामीनारायण पंथ की एक शाखा के प्रमुख पुरुषोत्तमप्रियदासजी महाराज का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। इसका मंदिर गुजरात में यहां मणिनगर इलाके में स्थित है। मंदिर ने एक बयान में बताया कि ‘मणिनगर श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान’ के प्रमुख पुरुषोत्तमप्रियदासजी महाराज ने बृहस्पतिवार सुबह यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 78 वर्ष के थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज के पास ज्ञान का भंडार था। उन्होंने सामुदायिक सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। मैं कई बार उनसे हुई बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा। ओम शांति।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हम समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज को हमेशा याद करेंगे। उन्होंने मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की। न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में असंख्य लोग उन्हें याद करेंगे।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने आध्यात्मिक गुरू के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान के आध्यात्मिक गुरू पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक जताते हुए उनके द्वारा मानवीय पीड़ा को दूर करने के लिए किए गए कार्यों को याद किया। अहमदाबाद स्थित श्री स्वामीनारायण गादी संस्थान की वेबसाइट के अनुसार स्वामी श्री महाराज का बृहस्पतिवार को निधन हुआ। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम समाज की उत्कृष्ट सेवा के लिए आचार्य श्री पुरुषोत्तमप्रियदासजी स्वामी श्री महाराज को हमेशा याद करेंगे। उन्होंने मानवीय पीड़ा को कम करने के लिए कड़ी मेहनत की। न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में असंख्य लोग उन्हें याद करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि स्वामी श्री महाराज के पास ज्ञान का भंडार था। मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने सामुदायिक सेवा, शिक्षा और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। मैं कई बार उनसे हुई बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा। ओम शांति।’’

Web Title: Ahmedabad: Head priest of Maninagar Swaminarayan Gadi Sansthan passes away

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे