पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो ना करें ये पांच गलतियां, वरना पड़ेगा बुरा इम्प्रेशन

By मेघना वर्मा | Updated: December 5, 2019 15:40 IST2019-12-05T15:40:02+5:302019-12-05T15:40:02+5:30

कुछ लोग डेट पर जाने से पहले घंटों तैयारियां करते हैं मगर फिर भी अपना फर्स्ट इम्प्रेशन छोड़ने में नाकामयाब हो जाते हैं।

Things You Should Not Do on a First Date in hindi | पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो ना करें ये पांच गलतियां, वरना पड़ेगा बुरा इम्प्रेशन

पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो ना करें ये पांच गलतियां, वरना पड़ेगा बुरा इम्प्रेशन

Highlights अगर आप किसी से मिलने पहली बार जा रहे हैं तो जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए।वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी छोटी सी गलती से पूरी शाम खराब कर देते हैं।

सोशल मीडिया और टिंडर के जमाने में किसी से मिलना या डेट पर जाना आम सी बात हो चली है। मगर उसी डेट में आपको आपका हमसफर मिल जाए तो इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है। कुछ लोग डेट पर जाने से पहले घंटों तैयारियां करते हैं मगर फिर भी अपना फर्स्ट इम्प्रेशन छोड़ने में नाकामयाब हो जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी छोटी सी गलती से पूरी शाम खराब कर देते हैं। अपने साथ-साथ सामने वाले का मूड भी खराब कर देते हैं। 

आज हम आपको यहां ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें पहली बार डेट पर जाने से पहले आपको ध्यान में रखना चाहिए। अगर आप किसी से मिलने पहली बार जा रहे हैं तो जरूरी है कि कुछ बातों का ध्यान रखा जाए। आप भी जानिए कौन सी हैं वो बातें।

1. ना हो लेट

पहली बार किसी से मिलने जा रहे हों तो कोशिश करें कि तय समय पर ही वहां पहुंचे। अगर आप पहली ही मुलाकात में लेट पहुंचे तो वो बेहद गलत इम्प्रेशन डालेगा।

2. धीरे-धीरे बात करें शुरू

जब आप किसी से पहली बार मिलें तो किसी हड़बड़ी में ना रहें। जो भी बात करना हो उसे धीरे-धीरे शुरू करें। सामने वाले को जानने या उसे समझने के लिए सारे सवाल-जवाब एक साथ ना छोड़े। बातों का सिलसिला धीरे-धीरे शुरू करें।

3. ना उड़ाएं मजाक

ध्यान दें आप जिससे मिलने जा रहे हैं वो आपका बहुत पुराना दोस्त नहीं है जिसका मजाक आप उड़ा सकते हैं। किसी से भी मिलने के बाद उसका मजाक ना उड़ाएं। ऐसा करने से ना सिर्फ सामने वाले पर आपका असर खराब पड़ेगा बल्कि वो नाराज भी हो सकता है। 

4. मैसेज पर ही ना करें बात

किसी से मैसेज पर बात करने में और सामने बात करने में जमीन आसमान का फर्क होता है। तो ध्यान दें कि जब भी आप अपने डेट से मिलने जाएं सिर्फ अपने मैसेज वाले कनवर्सेशन पर ही बात ना करें।

5. दें सम्मान

सामने वाले को किसी भी रूप में जज ना करें। वो क्या खाता है कहां रहता है उसे किस तरह की फिल्में पसंद है या उसका फेवरेट स्पोर्ट्स क्या है इस बात को लेकर कभी भी अपनी राय ना बनाएं और अगर बनाएं तो सामने वाले को कभी फील ना होने दें। सामने वाले की पसंद ना पसंद की रिस्पेक्ट जरूर करें।

Web Title: Things You Should Not Do on a First Date in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे