Teachers Day: इस खास मौके पर अपने टीचर्स को दें ये खूबसूरत गिफ्ट, कीमत भी बेहद कम

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: September 5, 2019 11:59 IST2019-09-05T11:33:22+5:302019-09-05T11:59:02+5:30

Teachers Day Gift Ideas(टीचर्स डे गिफ्ट आईडिया): अगर आप भी इस कश्मकश में है कि आज के दिन टीचर को क्या गिफ्ट दिया जाए तो यहां दिए गए लिस्ट पर एक नजर डालें।इस खबर में हम आपको ऐसे गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 300 रुपये से भी कम है..

Teachers Day gift ideas: list of 5 best Gift idea for your Teacher | Teachers Day: इस खास मौके पर अपने टीचर्स को दें ये खूबसूरत गिफ्ट, कीमत भी बेहद कम

Teachers Day gift ideas

Highlightsअपनी अपनी भावनाओं को शब्दों में बताने के लिए आप ग्रीटिंग कार्ड का सहारा ले सकते हैंगिफ्ट शॉप्स में टीचर्स डे को ध्यान में रखते हुए ऐसे खूबसूरत कॉफी मग आम बिक रहे हैंइस टीचर्स डे पर आप उन्हें पेन रखने का स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं

5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन स्कूल-कॉलेज जाने वाले हर स्टूडेंट के लिए बेहद खास होता है। वहीं, जॉब करने वाले लोगों के दिलों स्टूडेंट लाइफ की यादें बेहद करीब रहती है। इस दिन खास बनाने के लिए हर स्टूडेंट कोई न कोई खास प्लान करता है। कोई अपने टीचर के लिए केक ले कर जाता है तो कोई फूल गिफ्ट करता है।

वहीं, कुछ स्टूडेंट क्लास को तरह-तरह चीजों से सजाते हैं ताकि टीचर को इस दिन स्पेशल फील करा सके। साथ ही आज के दिन के लिए स्टूडेंट कई तरह के गिफ्ट आइडिया खोजते हैं कि अपने टीचर को ऐसा क्या दिया जाए जिससे उन्हें खुशी मिलें। अगर आप भी इस कश्मकश में है कि आज के दिन टीचर को क्या गिफ्ट दिया जाए तो यहां दिए गए लिस्ट पर एक नजर डालें।

इस खबर में हम आपको ऐसे गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 300 रुपये से भी कम है..

टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता प्यार और सम्मान से जुड़ा होता है
टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता प्यार और सम्मान से जुड़ा होता है

ग्रीटिंग कार्ड (Greeting card)

टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता प्यार और सम्मान से जुड़ा होता है। अपनी इन्हीं भावनाओं को शब्दों में बताने के लिए आप ग्रीटिंग कार्ड का सहारा ले सकते हैं। ये ग्रीटिंग कार्ड बाजार से खरीद सकते हैं। साथ ही आप खुद अपने हाथ से भी बना सकते हैं।

कॉफी मग (Coffee Mug)

बाजार में अजकल बेहद खूबसूरत कॉफी मग बिक्री के लिए मौजूद है। ऐसे में आप अपने टीचर को सुंदर कॉफी सा मग गिफ्ट कर सकते हैं। गिफ्ट शॉप्स में टीचर्स डे को ध्यान में रखते हुए ऐसे खूबसूरत कॉफी मग आम बिक रहे हैं।

इस टीचर्स डे पर आप उन्हें पेन रखने का स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं
इस टीचर्स डे पर आप उन्हें पेन रखने का स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं

पेन स्टैंड (Pen Stand)

टीचर लाइफ में पेन की एक खास भूमिका होती है। पेन के बिना उनका काम ही नहीं चलेगा। वैसे तो आपके टीचर के पास पेन तो कई होंगे लेकिन इस टीचर्स डे पर आप उन्हें पेन रखने का स्टैंड गिफ्ट कर सकते हैं।

डायरी पेन सेट (Diary Pen set)

पेन और डायरी हर टीचर के जीवन से जुड़ी दो महत्वपूर्ण चीजें हैं। अलग-अलग क्लास की कई छोटी-बड़ी बातों का ब्योरा लिखने और याद रखने के लिए आपकी टीचर को गिफ्ट किए हुई आपकी डायरी काम आ सकती है।

English summary :
September 5 is celebrated as Teachers' Day in India. This day is very special for every student going to school and college.


Web Title: Teachers Day gift ideas: list of 5 best Gift idea for your Teacher

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे