पार्टनर में है ये 5 आदतें तो समझिए बेहद रोमांटिक हैं वो, दिल की गहराई से चाहते हैं आपको
By मेघना वर्मा | Updated: March 16, 2020 12:49 IST2020-03-16T12:49:53+5:302020-03-16T12:49:53+5:30
हर किसी का प्यार जताने का अपना अलग तरीका होता है। आपका पार्टनर रोमांटिक है या नहीं इस बात का पता आप भी उनके कुछ तरीकों से लगा सकते हैं।

पार्टनर में है ये 5 आदतें तो समझिए बेहद रोमांटिक हैं वो, दिल की गहराई से चाहते हैं आपको
आपकी लव लाइफ का सबसे खूबसूरत हिस्सा होता है रोमांस। बिजी लाइफ में पार्टनर के साथ थोड़ा रोमांटिक हो जाना आप दोनों को एक-दूसरे के और करीब ले आता है। अपनी फीलिंग्स को सामने वाले के लिए कहना या छोटी-छोटी बातों पर प्यार आ जा जाना आपके रिश्ते की गर्माहट को बनाए रखता है।
हर किसी का प्यार जताने का अपना अलग तरीका होता है। आपका पार्टनर रोमांटिक है या नहीं इस बात का पता आप भी उनके कुछ तरीकों से लगा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर रोमांटिक है या नहीं-
1. बिना ओकेजन गिफ्ट लाना
अक्सर आपसे प्यार जताने के लिए आपका पार्टनर छोटे-मोटे गिफ्ट ले आते हैं। फिर चाहे कोई ओकेजन हो या ना हो। बस आपसे प्यार जताने का अलग-अलग बहना ढूंढते रहते हैं।
2. अचानक ही प्लान बना लेना
रोमांटिक लोगों का प्लान अक्सर अचानक ही बनता है। एक घंटे के अंदर वो पूरा वीकेंड का प्लान बना लेते हैं आपके साथ। अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर वो अक्सर आपके साथ अचानक ही प्लान बना कर निकल लेते हैं।
3. हर वक्त केयर करना
आपकी छोटी से छोटी बातों का उन्हें ध्यान रहता है। आपसे ज्यादा वो आपकी केयर करते हैं। सर्दी भी हो जाए या जुकाम वो आपकी केयर करना कभी नहीं छोड़ते।
4. फोन और मैसेज से कनेक्ट रहना
वो आपसे हमेशा कनेक्ट रहना चाहते हैं। ऑफिस में हों या घर में अक्सर ही वो आपसे कनेक्ट रहना चाहते हैं। लंच टाइम में आपसे बात करते हैं और घर लौटते समय भी वो आपसे ही फोन पर कनेक्ट रहते हैं।
5. जैसी आप हैं वैसे एक्सेप्ट करना
वैसे तो प्यार की पहली शर्त यही होनी चाहिए कि आप जैसे हो आपको आपका पार्टनर वैसे ही एक्सेप्ट करे। अगर आपका पार्टनर ऐसा करता है तो समझिए वो आपसे बहुत प्यार करता है।



