रोमांटिक लड़के की चाहत हर लड़की को होती है। बॉयफ्रेंड हो या हस्बैंड, हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर रोमांटिक हो। रोमांटिक बातें करना जानें और रोमांटिक माहौल बनाने में भी माहिर हो। रोमांस की कमी से लड़कियां रिश्ते में निराश हो जाती हैं। तो अगर आप अपनी वाली को खुश करना चाहते हैं, रिश्ते में रोमांस भरना चाहते हैं तो आगे जानें लड़कियों को कैसी रोमांटिक बातें सुनना पसंद है। इन्हें उसपर ट्राई करने से वह बेहद खुश हो जाएगी।
1) आई लव यू कहें
लड़का अगर पास बैठकर प्यार भरी बातें करे तो लड़कियों को यह बहुत अच्छा लगता है। वह दिन में अगर एक बार आई लव यू कहे तो यह चीज लड़कियों के लिए किसी भी महंगे गिफ्ट से बढ़कर होती है।
2) वीकेंड में टाइम दें
पूरा वीक अगर आप अपने ऑफिस के काम में व्यस्त हैं, बात नहीं करते तो वह समझ जाएगी कि काम जरूरी है। लेकिन अगर आप उन्हें अपना वीकेंड देंगे तो वह बहुत खुश होगी। उसे वक्त दें, उसके साथ बैठकर बातें करें।
यह भी पढ़ें: स्वार्थी है आपका बॉयफ्रेंड, बताती हैं उसकी ये 5 आदतें, अभी से हो जाएं अलर्ट
3) उसकी तारीफ़ करें
हर लड़की चाहती है कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो। कम से कम अपने पार्टनर की नजर में वह बहुत सुन्दर हो। पार्टनर से तारीफ़ के दो बोल सुनना लड़कियों को बेहद पसंद होता है।
4) फूल लाएं
हफ्ते में एक बार उन्हने गुलाब का एक फूल देंगे तो यह पल उनके लिए बेहद रोमांटिक होगा। कभी अगर उनसे झगड़ा हुआ हो तो फूल लाकर घुटनों पर बैठकर उन्हें दें। दो मिनट में गुस्सा छूमंतर हो जाएगा।
5) फिल्मी डायलाग और डांस
पार्टनर को फिल्मी डायलाग या गाने आते हों औरउनपर अगर वह हाथों में हाथ डालकर डांस करे तो इससे बेहतर रोमांटिक पल लड़कियों के लिए नहीं हो सकता है। इसे अपनी पार्टनर के साथ जरूर ट्राई करें।