Kiss करने के ये 7 तरीके जो बताते हैं आपके रिश्ते की खूबियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 10, 2019 07:06 IST2019-09-10T07:06:53+5:302019-09-10T07:06:53+5:30

क्या आप जानते हैं कि Kiss करने के तरीके से आप अपने रिश्ते के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। किस के तरीके की पिछे की असली फीलिंग को आप समझ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन से किस की क्या है कहानी...

Relationship tips hindi:type of kiss in hindi, 7 types of kisses guys like, how many types of kiss in hindi | Kiss करने के ये 7 तरीके जो बताते हैं आपके रिश्ते की खूबियां

type of kiss in hindi

Highlightsजब आप किसी के गाल पर किस करते हैं तो इससे आपका स्नेह झलकता हैजब आप किसी को गर्दन पर किस करते हैं तो ये आपके अंतरंगता को दर्शाता है

प्यार का इजहार करने का सबका अपना अलग-अलग तरीका होता है। कुछ लोग शब्दों में अपने दिल की बात बयां करते हैं तो कोई नया तरीका अपनाते हैं। कुछ लोगों को किस के जरिए अपने जज्बातों को जाहिर करना पसंद होता है। वैसे दुनियाभर में किस के तरीकों और उनसे होने वाले फायदों को लेकर कई तरह के रिसर्च होते रहते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Kiss करने के तरीके से आप अपने रिश्ते के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं। किस के तरीके की पिछे की असली फीलिंग को आप समझ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन से किस की क्या है कहानी...

Kiss करने के तरीके से आप अपने रिश्ते के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं
Kiss करने के तरीके से आप अपने रिश्ते के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं

1. गाल पर किस करने का मतलब

जब आप किसी के गाल पर किस करते हैं तो इससे आपका स्नेह झलकता है। यह सहयोग और पूर्णता को दर्शाता है। ये खासतौर से दोस्तों, पार्टनर, पैरेंट्स के बीच देखने को मिलता है।

2. लिप पर किस करने का मतलब

जब कोई व्यक्ति अपने प्यार को खुले तौर पर जाहिर करता है तो वह होंठों पर किस करता है। ये प्यार को जताने का बेहतरीन तरीका है।

जब कोई व्यक्ति अपने प्यार को खुले तौर पर जाहिर करता है तो वह होंठों पर किस करता है
जब कोई व्यक्ति अपने प्यार को खुले तौर पर जाहिर करता है तो वह होंठों पर किस करता है

3. गर्दन पर किस करने का मतलब

जब आप किसी को गर्दन पर किस करते हैं तो ये आपके अंतरंगता को दर्शाता है। फिजिकल अट्रैक्शन को जताने का यह अच्छा तरीका है।

4. हाथों पर किस करने का मतलब

जब आप किसी को पसंद करते हैं तो उसका इजहार करने के लिए उनके हाथों को किस करते है।

जब आप किसी को पसंद करते हैं तो हाथों को किस करते हैं
जब आप किसी को पसंद करते हैं तो हाथों को किस करते हैं

5. कानों पर किस करने का मतलब

कपल जब अपने सेक्सुअल इंटेंशन को जताने की कोशिश करते हैं तो वो कान पर किस करते हैं। हालांकि इसका प्रभाव पूरी तरह किस करने वाले के इरादे पर निर्भर करता है।

6. फ्लाइंग किस का मतलब

फ्लाइंग किस अक्सर अलविदा या गुड लक कहने के उद्देश्य से किया जाता है। फ्लाइंग किस भी रिश्ते को मजबूत बनाने में काफी कारगर होती है।

माथे पर किया हुआ किस पार्टनर के प्रति जुड़ाव को दर्शाता है
माथे पर किया हुआ किस पार्टनर के प्रति जुड़ाव को दर्शाता है

7. माथे पर किस

माथे पर किया हुआ किस पार्टनर के प्रति जुड़ाव को दर्शाता है। अक्सर लोग इमोशनल मोमेंट पर इसे करना पसंद करते हैं।

Web Title: Relationship tips hindi:type of kiss in hindi, 7 types of kisses guys like, how many types of kiss in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे