तो इसलिए Text Messages से ज्यादा पावरफुल होते हैं लव लैटर, प्यार के इजहार के लिए होता है बेस्ट ऑप्शन

By मेघना वर्मा | Published: January 12, 2020 07:25 AM2020-01-12T07:25:53+5:302020-01-12T07:25:53+5:30

लव लैटर ना सिर्फ आपके दिल का हाल उन्हें बताता था बल्कि आपको उनके और करीब ले जाता था। लव लैटर लिखना आज के यूथ ने छोड़ दिया है।

reasons why love letters is most powerful | तो इसलिए Text Messages से ज्यादा पावरफुल होते हैं लव लैटर, प्यार के इजहार के लिए होता है बेस्ट ऑप्शन

तो इसलिए Text Messages से ज्यादा पावरफुल होते हैं लव लैटर, प्यार के इजहार के लिए होता है बेस्ट ऑप्शन

आज सोशल मीडिया के जमाने में लोग अपने दिल की बात का इजहार करने के लिए टैक्स मैसेज या फेसबुक और इंस्टाग्राम के मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि जिस समय ये सोशल मीडिया का इतना प्रभाव लोगों पर नहीं था उस वक्त लोग अपने दिल की बात खत के जरिए एक-दूसरे तक पहुंचाया करते हैं। जिसे लव लैटर भी कहा जाता था। 

लव लैटर ना सिर्फ आपके दिल का हाल उन्हें बताता था बल्कि आपको उनके और करीब ले जाता था। लव लैटर लिखना आज के यूथ ने छोड़ दिया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि लव लेटर जितनी मजबूती के साथ आपकी बात सामने वाले तक पहुंचाते थे उतना आज के ये सोशल मीडिया पोस्ट या मैसेज नहीं पहुंचा सकते। 

आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि क्यों लव लैटर, किसी भी प्यार भरे टैक्सट मैसेज से ज्यादा पावरफुल हैं। जो आपकी बातों को तो बताते ही हैं आपकी फीलिंग्स को भी पार्टनर तक पहुंचा देते हैं। 

1. होते है पावरफुल

कागज और पेन से लिखा आपके दिल का हाल किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर डिजिटली लिखे मैसेज से ज्यादा पावरफुल होता है। वो सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं होता बल्कि उसके साथ आपकी बहुत सी फीलिंग जुड़ी होती है। उस फीलिंग को आप अपने हाथों से पन्ने पर उतारते हैं इसलिए ये खत और भी खास हो जाते हैं। 

2. सदियों तक रहते हैं आपके साथ

डिजीटल के इस जमाने में टैक्स्ट मैसेज का कोई भरोसा नहीं होता। मोबाइल चेंज कीजिये या फॉर्मेट आपके सारे मैसेज डिलीट हो जाते हैं लेकिन प्यार के खत को आप सालों तक अपने पास रखते हैं। आप जब-जब इसे पढ़ेंगे ये आपके लिए और भी खास होता जाएगा। 

3. बहुत पर्सनल

आपका खत आपके पार्टनर के लिए बेहद पर्सनल होता है। ये आपके दिल के बेहद करीब होता है जिसमें सबसे ऊपर आपका नाम लिखा होता है। जिसमें पार्टनर के साथ आपकी वो सभी यादें होती हैं जो आप के दिल के बहुत करीब है। 

4. सभी को करते हैं खुश

जब आप कोई लव लेटर लिखते हैं तो आपकी सारी फीलिंग्स पर आपका कॉन्सन्ट्रेट होता है। ये फीलिंग आपको खुश करती है आपको मोटिवेट करती है। जब आपका पार्टनर आपकी राइटिंग में लव लेटर पाता है तो वो उसे ना सिर्फ सरप्राइज करता है बल्कि उन्हें खुश भी कर देता है।

5. होते हैं एक्सप्रेसिव

आप डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी फीलिंग्स उतनी अच्छी तरह एक्सप्रेस नहीं कर सकते जितना उसे कागज के पन्नों पर लिख सकते हैं। कई बार आप अपनी लिखी हुई बातों के साथ अपने दिल में चलने वाली सभी जज्बातों को भी पन्नों पर उतार देते हैं जो सामने वाले के लिए बेहद स्पेशल होता है। 

6. स्पेशल डिलिवरी

आज के समय में जिस तरह आप अपने किसी समान की डिलिवरी का इंतजार करते हैं ना उतनी ही बेचैनी से जब आप किसी की चिट्ठी का इंतजार करते हैं तो आपका प्यार और भी गहरा हो जाता है। 

Web Title: reasons why love letters is most powerful

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे