Raksha Bandhan Mehndi Design: इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये 10 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

By उस्मान | Updated: August 14, 2019 11:25 IST2019-08-14T11:25:06+5:302019-08-14T11:25:06+5:30

Raksha Bandhan/Rakhi Festival Simple Mehndi Design (रक्षाबंधन मेहंदी डिजाइन): बहनें अपने हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं। रक्षा बंधन के दिन अगर आप भी अपने हाथों को खूबसूरती का रंग देने के तैयारी कर रही हैं तो हम आपको लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस के बेहतरीन आइडिया दे रहे हैं।

raksha bandhan mehandi designs, simple mehndi design, new mehndi ki design mehndi designs for married women | Raksha Bandhan Mehndi Design: इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये 10 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Raksha Bandhan Mehndi Design: इस रक्षाबंधन ट्राई करें ये 10 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन भाई-बहन का त्योहार ही नहीं बल्कि बहनों का सजने का दिन भी है। इस दिन बहनें सज-संवर कर भाइयों की राखी बांधने जाती हैं। बहनों के श्रृंगार में सबसे जरूरी चीज़ होती है मेहंदी। यह एक ऐसा पर्व है, जिसका इंतजार हर भाई-बहन को बेसब्री से होता है।

इस खास दिन पर बहनें अपने भाई के कलाई पर रखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। बहनें अपने हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं। रक्षा बंधन के दिन अगर आप भी अपने हाथों को खूबसूरती का रंग देने के तैयारी कर रही हैं तो हम आपको लेटेस्ट मेहंदी डिजाइंस के बेहतरीन आइडिया दे रहे हैं।

1) फूलों वाली मेहंदी
आजकल लड़कियां मेहंदी में पूरा हाथ भरवाने की बजाय हल्की और डिज़ाइनर मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं। अगर आपकी भी चॉइस कुछ ऐसी है तो ये फूल वाला डिजाइन ट्राई करें। बेहद सुंदर लगेगा।

2) हार्ट वाली मेहंदी
पति के दिल के करीब पहुंचना है तो हार्ट यानी दिल की शेप वाला डिजाइन ट्राई करें। ये बेहद डिज़ाइनर लगता है। दूर से ही आपके हाथ बहुत सुन्दर दिखाई देंगे।

3) चैन स्टाइल मेहंदी
ब्रेसलेट कह लें या फिर चैन स्टाइल, इस मेहंदी को लगवाने का आजकल ट्रेंड बन गया है। इस स्टाइल में आपको कई तरीके मिल जाएंगे। आप खुद ही तस्वीर में 4 डिजाइन देख सकती हैं। कोई भी एक चुन लें।

4) सिंपल, यूनीक मेहंदी
अगर आपको सादी चीजें पसंद हैं तो मेहंदी में भी आपकी इस पसंद की झलक दिखाई देनी चाहिए। तस्वीर में दिखाया जा रहा मेहंदी का यह डिजाइन बेहद सादा लेकिन फिर भी सुंदर है। इसे ट्राई करें।

5) पत्तियों वाली मेहंदी
छोटी-छोटी पत्तियां बनाते हुए पूरे हाथों में लगी ये मेहंदी आजकल का ट्रेंडिंग डिजाइन है। यह डिजाईन हाथों से लेते हुए हथेलियों, कलाई और बाजू तक भी पहुंच जाता है लेकिन फिर भी हेवी लुक नहीं देता।

6) ब्रेसलेट डिजाइन

कलाई के आसपास ब्रेसलेट वाला मेहंदी का ये डिजाइन भी फेमस है और हाथों पर सुन्दर लगता है

7) फूलों वाला डिजाइन

अराबिक स्टाइल में फूल बनवाते हुए ऐसा डिजाइन भी हाथों पर अच्छा लगता है

8) बेंगल डिजाइन

जिस तरह कलाई पर चूड़ियों की शेप आती है ठीक उसी तरह से मेहंदी का डिजाइन इस समय काफी ट्रेंड में है, ये डिजाइनर मेहंदी स्टाइल होता है

9) ब्लैक मेहंदी

ये खास तरह की मेहंदी होती है जो देखने में भी काले रंग की होती है और इसका रंग भी काला ही चढ़ता है

10) स्पार्कल मेहंदी

इसका भी आजकल काफी ट्रेंड है, मेहंदी के इस स्टाइल में स्पार्कल कई दिनों तक हाथों पर लगा रहता है

डार्क मेहंदी पाने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

1. हमेशा साफ हाथों में मेहंदी लगावाएं, क्योंकि अगर हाथों में गंदगी, पसीना या धूल लगी होगी तो मेहंदी का रंग डार्क नहीं चढ़ेगा। हाथों को साफ करने के बाद उसपर ऑयल लगाएं। इसके बाद ही मेहंदी लगवाएं

2. मेहंदी लगवाने के लिए सही मेहंदी का चुनाव करें। अगर बाजार से मेहंदी ले रही हैं तो कोशिश करें कि कम केमिकल वाली मेहंदी लें। संभव हो तो घर पर ही प्राकृतिक तरीके से मेहंदी तैयार करें, यह आपको किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं देगी और इसका रंग भी गहरा चढ़ेगा

3. मेहंदी लगवाने के कुछ मिनटों बाद उसपर नींबू और चीनी का रस लगा लें। नींबू चीनी का मिश्रण अपने चिपचिपे होने के कारण मेहंदी को निकलने नहीं देता है, जिससे मेहंदी ज्यादा समय तक लगी रहती है और गहरा रंग देती है

4. मेहंदी उतारने के बाद भी कम से कम 12 घंटों तक हाथों को पानी के संपर्क में ना लाएं। हाथों पर लगे तेल और अन्य क्रीम की नमी को मेहंदी के रंग पर काम करने का वक्त दें। ऐसा करने से आपकी मेहंदी अधिक दिनों तक टिक पाएगी। 

5. मेहंदी को उतारने से कम से कम आधा घंटा पहले उसपर सरसों का तेल लगा लें। ऐसा करने से आपकी मेहंदी आसानी से निकल भी जाएगी और ये मेहंदी के चढ़ चुके रंग को और भी डार्क करने में मदद करता है। 

English summary :
Rakshabandhan Mehndi Design: Rakhi Festival is not only a festival of brothers and sisters, but also a day of Dress up for sisters and married women. On this day, married women and girls dress up and apply Mehndi also and tie the rakhi of the brothers. Mehndi is the most important thing in the makeup of female.


Web Title: raksha bandhan mehandi designs, simple mehndi design, new mehndi ki design mehndi designs for married women

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे