लेडीज ध्यान दें! ऑर्गैज्म से जुड़ी वो जरूरी बातें जो आपको होनी चाहिए मालूम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 1, 2019 04:41 PM2019-10-01T16:41:30+5:302019-10-01T16:41:30+5:30

ऑर्गैज्म की फीलिंग आपके शरीर की थकान को दूर कर आपमें खुशी और ताजगी भर देती है। हालांकि इस बारे में हर कोई बात करने से हिचकता है। हम आपको बता रहे हैं इसके बारे में कुछ जरूरी बातें...

Orgasm Facts, types, causes, and misconceptions Why did the female orgasm evolve in hindi | लेडीज ध्यान दें! ऑर्गैज्म से जुड़ी वो जरूरी बातें जो आपको होनी चाहिए मालूम

Thing to know about Orgasm

Highlightsमहिलाओं को ऑर्गैज्म हासिल करने में औसतन करीब 20 मिनट लगते हैंकुछ लोगों को सिर्फ सोचने भर से ही ऑर्गैज्म हासिल हो जाता हैकरीब 75 प्रतिशत महिलाएं क्लिटोरिस के जरिए ऑर्गैज्म हासिल करती हैं

ऑर्गैज्म यानी कि खुशी का वो पल जहां आपकी सारी थकान, सारी टेंशन दूर हो जाती है। ऑर्गैज्म का मतबल है सेक्स के चरम पर मिलने वाली फीलिंग जो आपके दिल की धड़कनें बढ़ा देती है। ये फीलिंग आपके शरीर की थकान को दूर कर आपमें खुशी और ताजगी भर देती है।

हालांकि इस बारे में हर कोई बात करने से हिचकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑर्गेज्म क्यों होता है? ये आपके लिए कितना और क्यों जरूरी है? तो आइए हम आपको बता रहे हैं इसके बारे में कुछ जरूरी बातें...

1- औरतों को 3 तरह के ऑर्गैज्म हो सकते हैं - वैजाइना के जरिए, क्लिटोरिस के जरिए, मिल-जुला अहसास।

2- महिलाओं को ऑर्गैज्म हासिल करने में औसतन करीब 20 मिनट लगते हैं। इसलिए महिलाओं के बेहतर ऑर्गैज्म के लिए एक अच्छा फोरप्ले होना जरूरी होता है।

3- औसतन पुरुषों को ऑर्गैज्म हासिल करने में 2 से 10 मिनट का टाइम लगता है। ऐसे में अगर आपका पार्टनर जल्दी उस लेवल तक पहुंच जाता है तो फिकर नॉट।

4- ऑर्गैज्म हमारे दिमाग में होता है और उसका असर हमारे जेनाइटल में महसूस होता है। यानी कि अगर आप सेक्स के दौरान खुश नहीं हैं तो ऑर्गैज्म हासिल नहीं होगा।

5- औरत अपने रिश्ते में जितना ज्यादा प्यार और सुरक्षित महसूस करती है, उसे ऑर्गैज्म उतनी जल्दी मिलता है।

6- कुछ लोगों को सिर्फ सोचने भर से ही ऑर्गैज्म हासिल हो जाता है। वो अपनी सोच में फैंटसाइज करते हैं और उन्हें चरमसुख की प्राप्ति हो जाती है।

7- रिसर्च से पता चला है कि करीब 47 प्रतिशत  महिलाओं को पहला ऑर्गैज्म मास्टरबेशन से हासिल होता है।

8- वहीं, करीब 75 प्रतिशत महिलाएं क्लिटोरिस के जरिए ऑर्गैज्म हासिल करती हैं।

9- अगर आप लोअर बॉडी की रेगुलर एक्सरसाइज करें तो आपको जल्दी और बेहतर ऑर्गैज्म हासिल करने में मदद मिलती है।

Web Title: Orgasm Facts, types, causes, and misconceptions Why did the female orgasm evolve in hindi

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे