नए साल अपने साथ नया जोश और उत्साह लेकर आ रहा है। लोग नए साल में अपने लिए कितने ही तरह के रेसोल्यूशन ले रहे हैं। कुछ अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने की तैयारी में हैं तो कुछ अपने लव्ड वन के साथ समय बिताने की। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिनकी रिश्ता बिल्कुल नया-नया होगा। जिन्हें रिलेशनशिप में आए अभी कुछ महीने ही हुए होंगे।
नए रिलेशनशिप में आने के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। नए साल में कुछ चीजों को रेसोल्यूशन लेकर आप अपने रिश्ते को और भी गहरा बना सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्वॉइंट्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने नए रिश्ते कें लिए जरूर ध्यान देना चाहिए।
1. खुशमिजाज हो आपका स्वभाव
खुद के या किसी के भी स्वभाव में किसी तरह का बदलाव करना मुश्किल है मगर आपको अपने नेचर में बदलाव लाना होगा। अगर आप अभी-अभी रिलेशनशिप में आए हैं तो हमेशा सीरियस रहना अच्छा नहीं। अपने पार्टनर को हंसाना और खुश रहना जरूरी है।
2. उनके फैसलों को दें अहमियत
जरूरी नहीं कि अपने फैसले को किसी पर थोपें। किसी भी मुद्दे पर सामने वाले की राय जरूर लें और उनकी राय को अहमियत भी जरूर दें। ऐसे उनको भी खास फील होगा और आप दोनों को ही इस रिश्ते में और मजबूती का एहसास होगा।
3. सम्मान है जरूरी
किसी भी रिश्ते में सम्मान की जरूरत होती है। आप भी अपने रिश्ते में अपने पार्टनर को सम्मान जरूर दें। कई बार ऐसा होता है कि छोटी-छोटी बातों पर झुंझला जाते हैं और हर बात के लिए प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराते हैं। ऐसा करने से आपके रिश्ते में खटास आ जाती है।
4. पर्सनल स्पेस भी है जरूरी
जिस तरह लड़को को उनका पर्सनल स्पेस चाहिए होता है उसी तरह लड़कियों को भी पर्सनल स्पेस देना जरूरी होता है। इसलिए अपने पार्टनर को पर्सनल स्पेस जरूर दें। आपकी पार्टनर के साथ हर समय फोन पर चिपके रहना मैसेज करते रहना भी आपके लिए भारी पड़ सकता है।
5. जल्दबाजी ले डूबेगी
कुछ लोग रिलेशनशिप में आने के बाद ही शादी और फैमिली के लिए जल्दबाजी ले करने लगते हैं। मगर ऐसा ना करें। नए साल की शुरुआत में ही उन पर शादी का दबाव ना डालें। अभी कुछ साल एक-दूसरे के बीच के रिश्ते को समझे। एक-दूसरे को समझे इसके बाद ही शादी के लिए सोचें।