मदर्स डे 2019: मां को समर्पित ये 15 संदेश पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर करें शेयर

By गुलनीत कौर | Updated: May 11, 2019 15:32 IST2019-05-11T15:32:40+5:302019-05-11T15:32:40+5:30

12 मई, दिन रविवार को दुनिया भर में मां को समर्पित पर्व 'मदर्स डे' मनाया जाएगा। यह एक ऐसा खास मौक़ा है जब आप अपनी मन को तोहफा देते हुए दिल से 'थैंक यू' कह सकते हैं।

Mother's day 2019: Mother's day quotes, best wishes, messages, images, facebook, whatsapp status, chat, SMS and Shayaris | मदर्स डे 2019: मां को समर्पित ये 15 संदेश पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर करें शेयर

मदर्स डे 2019: मां को समर्पित ये 15 संदेश पढ़कर आंखें हो जाएंगी नम, फेसबुक, व्हाट्सएप पर करें शेयर

एक मां का अपने बच्चों के साथ पवित्र रिश्ता होता है। वहा बिना किसी चीज की उम्मीद किए अपने बच्चों से निःस्वार्थ प्रेम करती है। बच्चे भले ही उसके लिए कुछ करें या ना करें, लेकिन उसकी जान हर समय बच्चों में ही बसती है। आने वाली तारीख 12 मई, दिन रविवार को दुनिया भर में मां को समर्पित पर्व 'मदर्स डे' मनाया जाएगा। यह एक ऐसा खास मौक़ा है जब आप अपनी मन को तोहफा देते हुए दिल से 'थैंक यू' कह सकते हैं। तो अगर मां को शुक्रिया कहना है तो कुछ दिल को छू जाने वाले संदेशों का इस्तेमाल करें। आगे पढ़ें:

मदर्स डे सन्देश (Mother's Day quotes in Hindi)

1) जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
गोद में उठाकर जब मां ने प्यार किया था
हैप्पी मदर्स डे

2) ना अपनों से खुलता है
ना गैरों से खुलता है
ये जन्नत का दरवाज़ा
मां के पैरों से खुलता है
हैप्पी मदर्स डे

3) मुझे तो अपने हाथ की
हर एक उंगली से प्यार है
नाजाने मां ने कौन सी उंगली
पकड़ कर चलना सिखाया हो
हैप्पी मदर्स डे

4) कला की दुनिया में ऐसा कुछ नहीं
जैसा उन लोरियों में होता था
जो मैं गाती थीं
हैप्पी मदर्स डे

5) इंसान वो है
जो उसे उसकी
मां ने बनाया है
हैप्पी मदर्स डे

6) इस दुनिया में
बिना किसी स्वार्थ से
प्यार सिर्फ मां ही
कर सकती है
हैप्पी मदर्स डे

7) मां तेरे दूध का कर्ज
मुझसे कभी अदा नहीं होगा
अगर कभी रही टू नाराज
तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होगा
हैप्पी मदर्स डे

8) मांग लूं ये जन्नत
कि फिर यही जहां मिले
फिर वही गोद और
फिर वही मां मिले
हैप्पी मदर्स डे

9) लबों पर उसके कभी
बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो
कभी खफा नहीं होती
हैप्पी मदर्स डे

10) ऐ अँधेरे देख ले
मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दीं
घर में उजाला हो गया
हैप्पी मदर्स डे

11) जन्नत‬ का हर ‪लम्हा‬
दीदार‬ किया था,
‎माँ‬ तूने ‪गोद‬ मे उठा कर
जब ‪प्यार‬ किया था
हैप्पी मदर्स डे

12) जब भी कश्ती मेरी
सैलाब में आ जाती है,
माँ दुआ करती हुई
ख्वाब में आ जाती है
हैप्पी मदर्स डे

13) घेर लेने को मुझे
जब भी बलाएँ आ गईं,
ढाल बन कर सामने
माँ की दुआएँ आ गईं
हैप्पी मदर्स डे

14) मेरी ख्वाहिश है कि
मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ
माँ से इस तरह लिपटूँ
की बच्चा हो जाऊँ
हैप्पी मदर्स डे

15) ऊपर जिसका अंत नहीं
उसे ‘आसमां’ कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत नहीं
उसे ‘माँ’ कहते हैं
हैप्पी मदर्स डे

English summary :
Mother's day 2019: On the occasion of Mothers day which is on 12th May 2019, Sunday, here are some quotes, best wishes, messages, images, facebook, whatsapp status, chat, SMS and shayaris to share with your mother.


Web Title: Mother's day 2019: Mother's day quotes, best wishes, messages, images, facebook, whatsapp status, chat, SMS and Shayaris

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे