करवा चौथ उपाय: पति का प्यार और भरोसा पाने के लिए हर पत्नी को करने चाहिए ये उपाय

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 30, 2019 12:27 PM2019-09-30T12:27:32+5:302019-09-30T12:27:32+5:30

करवा चौथ पति-पत्नी दोनों के लिए ही काफी स्पेशल होता है। पत्नी अपने व्रत के जरिए अपने पति के प्रति प्यार और श्रद्धा को दर्शाती है। करवा चौथ के दिन पत्नी को पति से प्यार दिखाने का भी एक मौका मिलता है। क्योंकि साथ फेरों के बाद विवाह के बंधन में बंधे पति-पत्नी का जिंदगीभर साथ रहने के लिए अटूट प्रेम और विश्वास होना बहुत जरूरी है।

karva chauth kab ki hai 2019: Do this thing on Karwa Chauth for husband Love and Trust | करवा चौथ उपाय: पति का प्यार और भरोसा पाने के लिए हर पत्नी को करने चाहिए ये उपाय

Karwa chauth 2019

Highlightsपत्नी अपने व्रत के जरिए अपने पति के प्रति प्यार और श्रद्धा को दर्शाती हैकरवा चौथ के दिन पत्नी को पति से प्यार दिखाने का भी एक मौका मिलता है

हर पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ 17 अक्टूबर को होने वाला है। हिंदू धर्म में करवा चौथ का काफी महत्व है। ऐसा माना जाता है कि जो शादीशुदा औरतें कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को निर्जला व्रत रखती हैं, उनके पति की आयु लंबी होती है और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।

करवा चौथ पति-पत्नी दोनों के लिए ही काफी स्पेशल होता है। पत्नी अपने व्रत के जरिए अपने पति के प्रति प्यार और श्रद्धा को दर्शाती है। करवा चौथ के दिन पत्नी को पति से प्यार दिखाने का भी एक मौका मिलता है। क्योंकि साथ फेरों के बाद विवाह के बंधन में बंधे पति-पत्नी का जिंदगीभर साथ रहने के लिए अटूट प्रेम और विश्वास होना बहुत जरूरी है।

अगर आप शादीशुदा है और आपके रिश्ते में अटूट प्रेम नहीं हैं तो निराश ना हो। आने वाला करवा चौथ आपके आपके रिश्ते के लिए खास हो सकता है। हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जो इस करवा चौथ में आपके पति के मन में आपके लिए प्रेम जगा सकती है। तो आइए जानते हैं...

1- करवा चौथ के दिन एक लाल कागज लें और अपने पति का नाम सुनहरे रंग के पेन से लिखे। एक लाल रंग के रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र, 50 ग्राम पीली सरसो और वहीं साथ में लिखे कागज के नाम को सरसो में छिपाकर पोटली में बना दे और उस पोटली को अलमारी में छिपा दें। पोटली ऐसे रखे कि सालभर किसी की नजर उस पर न पड़े। खुद भी उसे बार-बार निकाल कर न देखें। अगले करवा चौथ के दिन इसे जल में प्रवाहित कर दें।

2- करवा चौथ का दूसरा उपाय बरगद के पेड़ का पत्ता लें। पत्ते पर लाल रंग के पेन या रोली से अपने जीवनसाथी के बारे में वो सब लिखें जो खूबियां आप उनमें लाना चाहते हैं। इस पत्ते को घुमाकर मोड़ लें। 7 बार सिर के ऊपर से घुमाएं। करवा चौथ के दिन जब दोपहर और शाम मिल रहे हो तो इस समय पत्ते को साफ पानी में बहा दें।

English summary :
Karva Chauth Festival 2019: This year Karva Chauth is going to be held on 17 October. Karwa Chauth is very important in Hinduism. It is believed that married women who fast on the Chaturthi date of Krishna Paksha of Kartik month have a long life.


Web Title: karva chauth kab ki hai 2019: Do this thing on Karwa Chauth for husband Love and Trust

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे