Mother's Day 2022: मदर्स डे पर मां को फील कराएं स्पेशल, झटपट प्लान करिए ये 5 सरप्राइज

By मनाली रस्तोगी | Published: April 30, 2022 02:26 PM2022-04-30T14:26:15+5:302022-04-30T14:28:04+5:30

मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मनाया जाता है। इसलिए आठ मई को इस साल मदर्स डे के रूप में मनाया जाएगा।

How to Surprise Mom on Mother’s Day 2022 | Mother's Day 2022: मदर्स डे पर मां को फील कराएं स्पेशल, झटपट प्लान करिए ये 5 सरप्राइज

Mother's Day 2022: मदर्स डे पर मां को फील कराएं स्पेशल, झटपट प्लान करिए ये 5 सरप्राइज

Highlightsइस खास दिन के मौके पर मां को स्पेशल फील करवाने के लिए आप उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। मां के साथ की गई कोई ट्रिप या उनके हाथ का बनाया कोई स्पेशल डिश जैसी बातों के साथ आप मां को शुक्रिया कह सकते हैं। 

Mother's Day 2022: मां और बच्चे का रिश्ता इस दुनिया के सबसे अनोखे और पवित्र रिश्तों से एक है। दरअसल, जब बच्चा मां की कोख में होता है, तभी से दोनों एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बन जाते हैं। यही कारण है कि जब बच्चा दुखी या परेशान होता है तो मां भी उतनी ही चिंतित रहती है। यही नहीं, जब मां किसी तकलीफ में होती है तो बच्चा भी काफी दुखी रहता है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि साल का हर दिन मां और बच्चे के इस प्यारे से रिश्ते को समर्पित है। मगर बाल दिवस की तरह हर साल मदर्स डे भी मनाया जाता है। 

कब है मदर्स डे

यूं तो मां के प्रति सम्‍मान और प्‍यार जताने के लिए हम किसी खास दिन के मोहताज नहीं हैं, लेकिन मदर्स डे हमें अपनी भावनाओं को जाहिर करने का एक बहाना जरूर दे देता है। इसलिए आठ मई को इस साल मदर्स डे के रूप में मनाया जाएगा। बता दें कि मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को दुनिया भर में मनाया जाता है। 

इस तरह फील कराएं स्पेशल

इस खास दिन के मौके पर मां को स्पेशल फील करवाने के लिए आप भी उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। 

घर के काम से दें छुट्टी

मां चाहें वर्किंग हो या हाउसवाइफ, उनके बिना घर में कोई ढंग से नहीं हो पाता है। ऐसे में आप चाहे तो इस खास मौके पर उन्हें घर के कामों ए छुट्टी दे सकते हैं। इसी क्रम में खाना बनाने से लेकर घर की सफाई तक आप खुद करें और उन्हें एक दिन का आराम दें।

मनपसंद लंच और डिनर करें तैयार

घर का पूरा काम, खाने की पूरी डिमांड मां किचन में खड़ी होकर खुशी-खुशी पूरा करती है। मां रोज आपसे पूछती है आज खाने में क्या बनाऊं? आपकी पसंद ना-पसंद का पूरा ख्याल रखती है तो क्यों ना आज खाने में सिर्फ मां की पसंदीदा डिश बनाएं और उन्हें खिलाएं। आप चाहें तो मां के लिए अपने हाथों से कुछ स्पेशल बना सकते हैं। 

वीडियो मैसेज से जीतें दिल

आप अगर मम्मी को मदर्स डे के दिन कोई खास संदेश देना चाहते हैं तो कोशिश करें कि आप एक वीडियो रिकॉर्ड करें। इसमें आप पूरे परिवार के लोगों को एकसाथ इकठ्ठा करके उनके लिए एक प्यार भरा मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

हैंड मेड कार्ड भी करेगा काम

अगर आप क्रिएटिव हैं और मां को कुछ क्रिएटिव देने की सोच रहे हैं तो आप उन्हें अपने हाथों से कार्ड बनाकर गिफ्ट कर सकते हैं। हैंड मेड कार्ड बनाकर अपनी और मां की कुछ तस्वीरें बना लगा सकते हैं। ये गिफ्ट आपकी मां को बहुत पसंद आएगा।

पुरानी यादों को करें ताजा

आप चाहें तो अपनी मां के साथ कुछ पुरानी बातें कुछ पुराने किस्से भी दोहरा सकते हैं। मां के साथ की गई कोई ट्रिप या उनके हाथ का बनाया कोई स्पेशल डिश जैसी बातों के साथ आप मां को शुक्रिया कह सकते हैं। 

उम्मीद है कि यहां बताए आइडियाज इस बार मदर्स डे पर आपके कुछ काम आ सकते हैं। 

Web Title: How to Surprise Mom on Mother’s Day 2022

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे