Hariyali Teej 2019: पति-पत्नी एक दूजे को भेजें प्यार भरे ये बधाई संदेश, भर जाएगी रिश्ते में मिठास

By गुलनीत कौर | Published: July 27, 2019 11:48 AM2019-07-27T11:48:15+5:302019-07-27T11:48:15+5:30

हरियाली तीज इस बार 3 अगस्त, दिन शनिवार को है। हरियाली तीज के अवसर पर देशभर में कई जगह मेले लगते हैं और सुहागिनें एक साथ इकट्ठा होकर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं।

Hariyali Teej 2019: Quotes, wishes, messages, images to share on facebook, whatsapp, chat, SMS on the occasion of Hariyali Teej | Hariyali Teej 2019: पति-पत्नी एक दूजे को भेजें प्यार भरे ये बधाई संदेश, भर जाएगी रिश्ते में मिठास

Hariyali Teej 2019: पति-पत्नी एक दूजे को भेजें प्यार भरे ये बधाई संदेश, भर जाएगी रिश्ते में मिठास

हिंदू धर्म में सावन मास की तरह इसमें पड़ने वाले हरियाली तीज पर्व का भी बहुत महत्व है। हरियाली तीज हर साल सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शंकर और माता गौरी की पूजा करती हैं पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। 

Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज कब है?

हरियाली तीज इस बार 3 अगस्त, दिन शनिवार को है। हरियाली तीज के अवसर पर देशभर में कई जगह मेले लगते हैं और सुहागिनें एक साथ इकट्ठा होकर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं।

Hariyali Teej: हरियाली तीज मनाने की क्या है परंपरा

इस त्योहार को ज्यादातर महिलाएं अपने मायके में मनाती हैं। इस दिन महिलाएं दिन भर का उपवास रखती हैं और पति सहित समस्त घर के सुख, समृद्धि की कामना करती हैं। अगर महिला ससुराल में है तो इस दिन खासतौर पर मायके से उनके लिए कपड़े, गहने, श्रृंगार का सामान, मेहंदी, मिठाई और फल आदि भेजे जाते हैं।

मान्यता है कि इस दिन विवाहिता स्त्री को ससुराल से भेजी गई चीजों का ही प्रयोग करना चाहिए। सावन के महीने में हर ओर हरियाली होती है और प्रकृति अपना सौंदर्य बिखेर रही होती है। ऐसे में इस दिन झूला झूलने का भी विशेष महत्व है।

Hariyali Teej 2019 wishes in hindi: हरियाली तीज पर भेजें ये बधाई सन्देश:

1) चंदन की खुशबू
बादलों की फुहार
आप को मुबारक हो
ये पवित्र तीज का त्योहार

2) शिवम् शिवम् मेरे दिल में हो
ये दिल मंदिर तब बनेगा
जब मेरा दिल आपको याद करेगा
तब जाकर मेरे जीवन का अर्थ होगा

3) आया रे आया
तीज का त्योहार आया
संग में खुशियां और
ढेर सारा प्यार है लाया
तीज की आपको बहुत बधाई

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2019: हरियाली तीज कब है? जानिए क्या है शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व

4) तीज है उमंगो का त्यौहार
फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार
दिल से आप सब को हो मुबारक
प्यारा ये तीज का त्यौहार

5) कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए
सावन जल्दी आयो रे
हरयाली तीज की हार्दिक बधाई

Web Title: Hariyali Teej 2019: Quotes, wishes, messages, images to share on facebook, whatsapp, chat, SMS on the occasion of Hariyali Teej

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे