हार्दिक पांड्या स्पेशल तरीके से रख रहे हैं प्रेंग्नेंट मंगेतर नताशा का ख्याल, क्रिकेटर से सीखें गर्भावस्‍था में कैसे करें वाइफ की केयर

By मेघना वर्मा | Updated: June 9, 2020 09:24 IST2020-06-09T09:24:16+5:302020-06-09T09:24:16+5:30

नताशा ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह हार्दिक पंड्या के साथ नजर आ रही हैं। ये फोटो नताशा के बेबी शॉवर की है। फोटो में नताशा अपना बेबी बंप दिखाता नजर आ रही हैं।

hardik pandya's wife natasa stankovic flaunts her baby bump, how to care your pregnant wife like hardik pandya | हार्दिक पांड्या स्पेशल तरीके से रख रहे हैं प्रेंग्नेंट मंगेतर नताशा का ख्याल, क्रिकेटर से सीखें गर्भावस्‍था में कैसे करें वाइफ की केयर

हार्दिक पांड्या स्पेशल तरीके से रख रहे हैं प्रेंग्नेंट मंगेतर नताशा का ख्याल, क्रिकेटर से सीखें गर्भावस्‍था में कैसे करें वाइफ की केयर

Highlightsहार्दिक पांड्या और नताशा की सगाई के वीडियोज और फोटोज ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी।एक्ट्रेस नताशा ने अपनी प्रेग्नेंसी को सेलिब्रेट करने के लिए बेबी शॉवर का आयोजन किया था।

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasha stankovic) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। किसी भी कपल के लिए ये बेहद स्पेशल मोमेंट होता है। हाल ही में एक्ट्रेस नताशा ने अपनी प्रेग्नेंसी को सेलिब्रेट करने के लिए बेबी शॉवर का आयोजन किया था। 

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने एक्ट्रेस नताशा से जनवरी में सगाई की थी। दोनों के सगाई के वीडियोज और फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं नताशा की प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद लोगों ने दोनों को बधाईयां दीं। वहीं बेबी शॉवर की ये फोटोज के साथ नताशा और हार्दिक और उनके फ्रेंड्स भी दिखाई दे रहे हैं। 

एक औरत के लिए मां बनना बेहद खास होता है और उस नौ महीने में उनका पूरा साथ निभाते हैं उनके सोलमेट। जिस तरह नताशा का साथ निभार रहे हैं हार्दिक। आप भी अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का साथ निभा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं आप किस तरह अपनी वाइफ का प्रेग्नेंसी में साथ दे सकते हैं-

1. उनकी मदद करें

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में बहुत सारे परिवर्तन आते हैं। ऐसे में उनकी मदद करें। उनको खुश रखने की कोशिश करें। उनका डेली के कामों में हाथ बटाएं। बच्चे के जन्म के बाद भी उनका शरीर मजबूत नहीं होता ऐसे में कोई बड़ा प्लान ना बनाएं। 

2. चेंज को एक्सेप्ट करें

प्रेंग्नेंसी के दौरान महिलाओं में बहुत सारे चेंजेस होते हैं। उनके मूड में भी बहुत सारे बदलाव आते हैं और आदतों में भी तो इन बातों को एक्सेप्ट करना सीखें। खुद को उनके अनुरूप ढालनें की कोशिश करें। उनके कंफ्रर्ट का ध्यान रखें।

3. उनकी बात समझें

प्रग्नेंसी के दौरान अपनी वाइफ के नेचर को समझने की कोशिश करें। अगर वो चिड़चिड़ा रही हैं तो उनके साथ झगड़े ना करें। उन्हें क्या सुनना पसंद है और वो किस बात पर नाराज हो जाती हैं। इसका पूरा ख्याल रखें। उनसे बे-फिजूल की बातें ना रखें।

4. यादगार पल बिताएं

महिला के लिए ये नौ महीने खास होते हैं ऐसे टाइम में उन्हें अकेला ना छोड़ें। उनके साथ कुछ यादगार पल बिताएं। आप चाहें तो उनके साथ फोटोशूट भी करवा सकते हैं। हर संभव तरीके से उन्हें खुश रखने की कोशिश करें। ये आप दोनों के लिए खास होता है। 

5. बातचीत करें

ऑफिस में ज्‍यादा देर तक बेवजह न रूककर घर पर ही समय बिताएं। पत्‍नी को बाहर ले जाएं। उनके साथ अच्‍छा वक्‍त बिताएं। आपसी सम्‍बंधों पर भी खुलकर बात करें। आगे की योजनाएं बनाएं।

Web Title: hardik pandya's wife natasa stankovic flaunts her baby bump, how to care your pregnant wife like hardik pandya

रिश्ते नाते से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे